Next Story
Newszop

शराबी पति के साथ नहीं रहूंगी, कोतवाली पहुंची समधन, पुलिस को बताई समधी संग भागने के पीछे की सच्चाई

Send Push


यूपी के बदायूं में पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए एक महिला अपने समधी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। शुक्रवार को हुई इस घटना के महज एक दिन बाद ही इस कहानी में नया मोड़ आ गया।

समधी के साथ भागी महिला शनिवार को कोतवाली पहुंच गई। महिला ने पुलिस को समधी संग भागने के पीछे की हकीकत बयां कर दी। महिला ने पति पर मारपीट और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा पति ने न सिर्फ कई बार मारपीट की, बल्कि समाज में उसकी छवि भी खराब कर दी। अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती और अपने मुंह बोले भाई के पास रहकर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती है।

दातागंज कोतवाली पहुंची महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में हुई थी। उसका आरोप है कि पति शराब का आदी है और अक्सर जब मन होता है, तो मारपीट कर घर से निकाल देता है। महिला के अनुसार, मायके से जो गहने शादी में आए थे, उन्हें बेचकर पति ने मकान और दुकान बनवा ली, लेकिन जब वह खर्चे के लिए पैसे मांगती है तो उसे पीटा जाता है। दीपावली पर भी इसी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह मायके चली गई थी। गांव के लोगों की मध्यस्थता से वह दोबारा ससुराल लौटी, लेकिन 11 अप्रैल को फिर से पति ने मारपीट की, जिसके बाद वह अपने मुंह बोले भाई के पास चली गई।

महिला ने आरोप लगाया कि पति ने समधी के साथ उसके भागने की झूठी अफवाह फैलाई। महिला का कहना है कि उसने पति की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा, यहां तक कि बीड़ी-पान तक का खर्च दिया, लेकिन बदले में उसे बदनाम किया जा रहा है। उसने बताया कि समधी के साढ़े सत्रह हजार रुपए आने हैं, जिसे देने की बात पर पति भड़क गया और पैसे देने से मना कर दिया।

महिला का यह भी आरोप है कि पति ने समधी पर गलत आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि अब वह मेहनत-मजदूरी करके जीवन गुजार लेगी लेकिन पति के पास वापस नहीं जाएगी। बेटे और पड़ोसियों के बयान पर भी उसने सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि बेटा पैसों के लिए लालची है और पड़ोसियों से उसका पहले भी विवाद हो चुका है। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now