एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए साल 2025 बहुत मुश्किलों भरा रहा। उन्हें अप्रैल में लिवर ट्यूमर का पता चला था और उसके बाद उनकी मई में सर्जरी हुई थी। ट्यूमर के साथ उनका गॉल ब्लैडर भी निकाल दिया गया था। लेकिन उसेक बाद के ट्रीटमेंट से उन्हें काफी साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में एक बार फिर से उन्होंने अपने व्लॉग में बताया है।
दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में व्लॉग में अपना हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने अपनी ब्लड रिपोर्ट्स दिखाने के बाद उन्होंने ताया कि कैंसर के इलाज की वजह से उनका थायरॉइड लेवल बढ़ गया है, और उन्होंने बालों के झड़ने और मुंह के छालों की समस्या के बारे में भी बताया।
दीपिका कक्कड़ के मुंह में छाले
उन्होंने कहा, 'मेरी ब्लड रिपोर्ट्स आ गई हैं। मुझे पहले हाइपोथायरायडिज्म था, और जब मेरी टारगेट थेरेपी शुरू हुई, तो मेरे डॉक्टर ने मुझे थायरॉइड लेवल चेक करते रहने के लिए कहा था क्योंकि इसमें दिक्कत हो जाती है। पिछले कुछ दिनों से मुझे पेट फूला हुआ और मूड स्विंग्स और थकान लग रही थी। पिछले दो दिनों से मेरे छाले भी ज्यादा हो गए हैं।'
दीपिका कक्कड़ लगवाएंगी हेयर पैच
दीपिका ने आगे बताया, 'सब नॉर्मल है लेकिन थायरॉइड ठीक नहीं है, इसलिए मेरी डोज बढ़ा दी गई है। हमें ज्यादा ध्यान रखना होगा। मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया था कि टारगेट थेरेपी के दौरान लोगों के बाल बहुत मुश्किल से ही झड़ते हैं लेकिन मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं। मेरे बाल कभी इतने पतले नहीं थे कि उनमें गैप दिखाई दे, लेकिन अब ऐसा हो गया है, इसलिए मैं जल्द ही हेयर पैच लगाना शुरू करूंगी।'
दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में व्लॉग में अपना हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने अपनी ब्लड रिपोर्ट्स दिखाने के बाद उन्होंने ताया कि कैंसर के इलाज की वजह से उनका थायरॉइड लेवल बढ़ गया है, और उन्होंने बालों के झड़ने और मुंह के छालों की समस्या के बारे में भी बताया।
दीपिका कक्कड़ के मुंह में छाले
उन्होंने कहा, 'मेरी ब्लड रिपोर्ट्स आ गई हैं। मुझे पहले हाइपोथायरायडिज्म था, और जब मेरी टारगेट थेरेपी शुरू हुई, तो मेरे डॉक्टर ने मुझे थायरॉइड लेवल चेक करते रहने के लिए कहा था क्योंकि इसमें दिक्कत हो जाती है। पिछले कुछ दिनों से मुझे पेट फूला हुआ और मूड स्विंग्स और थकान लग रही थी। पिछले दो दिनों से मेरे छाले भी ज्यादा हो गए हैं।'
दीपिका कक्कड़ लगवाएंगी हेयर पैच
दीपिका ने आगे बताया, 'सब नॉर्मल है लेकिन थायरॉइड ठीक नहीं है, इसलिए मेरी डोज बढ़ा दी गई है। हमें ज्यादा ध्यान रखना होगा। मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया था कि टारगेट थेरेपी के दौरान लोगों के बाल बहुत मुश्किल से ही झड़ते हैं लेकिन मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं। मेरे बाल कभी इतने पतले नहीं थे कि उनमें गैप दिखाई दे, लेकिन अब ऐसा हो गया है, इसलिए मैं जल्द ही हेयर पैच लगाना शुरू करूंगी।'
You may also like
लखनऊ: दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय घटना को शिवपाल ने बताया निंदनीय, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
तेलंगाना : निजी कॉलेजों की हड़ताल 3 नवंबर से, 900 करोड़ बकाया जारी करने की मांग
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग` करते हैं एक-दूसरे से बात
केरल को किया जाएगा 'अत्यधिक गरीबी मुक्त' राज्य घोषित, मुख्यमंत्री 1 नवंबर को करेंगे घोषणा
बेगूसराय में भीषण ट्रेन हादसा, रहुआ डाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत