'बिग बॉस 19' में 'वीकेंड का वार' से पहले ही एक शॉकिंग एलिमिनेशन की खबर आई है। प्रणित मोर घर से बेघर हो गए हैं, जबकि वह अभी नए कैप्टन बने थे। प्रणित का एविक्शन फैंस को तगड़ा झटका देने वाला है। बताया जा रहा है कि उन्हें हेल्थ रीजन से बाहर किया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्रणित को क्या परेशानी है। पर इस एविक्शन में एक ट्विस्ट है।
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है, पर ट्विस्ट ये है कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रणित को हेल्थ इशूज के कारण घर से बाहर किया गया है। वह सीक्रेट रूम में भेजे गए हैं, इसकी घरवालों को जानकारी नहीं है।
'बिग बॉस 19' का अभी 10वां हफ्ता चल रहा है, और इस बार अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेटेड थे। अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए लगातार वोटिंग कर रहे हैं।
'बिग बॉस वोट इन' के मुताबिक, अगर अभी (10 बजकर 27 मिनट) के वोटिंग ट्रेंड पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा वोट प्रणित मोरे को मिले हैं। वहीं बॉटम टू में अब नीलम और कुनिका का नाम है। भारी वोट होने के बावजूद हेल्थ रीजन की वजह से प्रणित मोरे को बेघर कर दिया गया है। यानी अब हो सकता है कि इस हफ्ते कोई और एविक्शन न हो। ऐसा होता है तो कुनिका एक बार फिर बेघर होने से बच गईं। प्रणित मोरे की खबर के बाद से फैंस के बीच खलबली मची है और वो प्रार्थना कर रहे हैं कि प्रणित मोरे ठीक हों। साथ ही यह जानने की भी उत्सुकता है कि सीक्रेट रूम में भेजे जाने के बाद प्रणित मोरे का गेम कैसे बदलेगा और उनके सामने किसकी असलियत आएगी।
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है, पर ट्विस्ट ये है कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रणित को हेल्थ इशूज के कारण घर से बाहर किया गया है। वह सीक्रेट रूम में भेजे गए हैं, इसकी घरवालों को जानकारी नहीं है।
🚨 BREAKING! Pranit More has been EVICTED from the Bigg Boss 19 house. However, he has been moved to the Secret Room.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 31, 2025
'बिग बॉस 19' का अभी 10वां हफ्ता चल रहा है, और इस बार अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेटेड थे। अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए लगातार वोटिंग कर रहे हैं।
'बिग बॉस वोट इन' के मुताबिक, अगर अभी (10 बजकर 27 मिनट) के वोटिंग ट्रेंड पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा वोट प्रणित मोरे को मिले हैं। वहीं बॉटम टू में अब नीलम और कुनिका का नाम है। भारी वोट होने के बावजूद हेल्थ रीजन की वजह से प्रणित मोरे को बेघर कर दिया गया है। यानी अब हो सकता है कि इस हफ्ते कोई और एविक्शन न हो। ऐसा होता है तो कुनिका एक बार फिर बेघर होने से बच गईं। प्रणित मोरे की खबर के बाद से फैंस के बीच खलबली मची है और वो प्रार्थना कर रहे हैं कि प्रणित मोरे ठीक हों। साथ ही यह जानने की भी उत्सुकता है कि सीक्रेट रूम में भेजे जाने के बाद प्रणित मोरे का गेम कैसे बदलेगा और उनके सामने किसकी असलियत आएगी।
You may also like

China Gold Sale Rules: चीन के इस फैसले का भारत पर असर पड़ना तय, अब ऐसा क्या किया जो बदलेगा कीमतों का गणित?

आंखों में आंसू, आवाज में सिसकियां लिए... गोरखपुर में बेटे की क्रब क्यों ढूंढ रहा पिता

RSSB VDO Exam: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा कल, एडमिट कार्ड के साथ ले जानी होंगी ये चीजें

हिसार : किरमारा में अभय सिंह चौटाला की जनसभा की तैयारियां पूरी : दलबीर किरमारा

हिसार : देवउठनी एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब




