रियलिटी शो ' बिग बॉस 19 ' से प्रणित मोरे बाहर हुए लेकिन वह दोबारा कब आएंगे या उनकी एंट्री होगी भी या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है। हालांकि अब तो उनके कप्तानी का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। वह जैसे ही कैप्टन बने थे, उन्हें दूसरे-तीसरे दिन ही मेडिकल ग्राउंड पर बाहर जाना पड़ा था। हालांकि घर को अपना नया कैप्टन मिल गया है। एक टास्क हुआ, जिसमें घरवालों ने अपना कप्तान चुन लिया है।
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। जिसमें म्यूजिकल चेयर के दौरान घरवालों को स्क्वेयर ब्लॉक पर चलना था। नियम ये था कि जैसे ही म्यूजिक बंद होगा, उस दौरान अगर एक ही ब्लॉक पर दो कंटेस्टेंट होंगे तो वह दोनों ही इस रेस से आउट हो जाएंगे। अब जब टास्क हुआ तो पांच राउंड में इसे पूरा किया गया।
फरहाना और मृदुल में भंयकर झगड़ा
पहले राउंड में शहबाज और तान्या मित्तल आउट हुए तो बिग बॉस ने शहनाज गिल के भाई को टास्क का संचालक बना दिया। इसके बाद दूसरे राउंड में फरहाना और मृदुल एक ही ब्लॉक पर रहे तो वो टास्क से बाहर हो गए। इस दौरान दोनों में बड़ा झगड़ा भी हुआ। दोनों अपना-अपना प्वॉइंट प्रूफ करते हैं। फिर तीसरे राउंड में अभिषेक बजाज और नीलम के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें भी कैप्टेंसी टास्क से हाथ धोना पड़ा। चौथे राउंड में गौरव खन्ना और मालती आउट हुए और पांचवें राउंड में कुनिका सदानंद और अशनूर कौर बाहर हो गए।
अमल मलिक बने घर के नए कैप्टन
कुल मिलाकर जिसने ये टास्क जीता, वह रहे अमल मलिक। वह अब इस घर के नए कैप्टन बन गए हैं और सीजन के इकलौते सदस्य हैं, जो दोबारा इम्यून हुए हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान गौरव खन्ना को उम्मीद थी कि उनकी किस्मत इस बार खुल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इस बार भी हाथ मलते रह गए।
बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट है?
बता दें कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए जो-जो सदस्य नॉमिनेटेड हैं, उनके नाम फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर हैं। प्रणित के जाने के कारण बीते हफ्ते कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ था लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि डबल एविक्शन हो सकता है। हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं।
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। जिसमें म्यूजिकल चेयर के दौरान घरवालों को स्क्वेयर ब्लॉक पर चलना था। नियम ये था कि जैसे ही म्यूजिक बंद होगा, उस दौरान अगर एक ही ब्लॉक पर दो कंटेस्टेंट होंगे तो वह दोनों ही इस रेस से आउट हो जाएंगे। अब जब टास्क हुआ तो पांच राउंड में इसे पूरा किया गया।
फरहाना और मृदुल में भंयकर झगड़ा
पहले राउंड में शहबाज और तान्या मित्तल आउट हुए तो बिग बॉस ने शहनाज गिल के भाई को टास्क का संचालक बना दिया। इसके बाद दूसरे राउंड में फरहाना और मृदुल एक ही ब्लॉक पर रहे तो वो टास्क से बाहर हो गए। इस दौरान दोनों में बड़ा झगड़ा भी हुआ। दोनों अपना-अपना प्वॉइंट प्रूफ करते हैं। फिर तीसरे राउंड में अभिषेक बजाज और नीलम के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें भी कैप्टेंसी टास्क से हाथ धोना पड़ा। चौथे राउंड में गौरव खन्ना और मालती आउट हुए और पांचवें राउंड में कुनिका सदानंद और अशनूर कौर बाहर हो गए।
अमल मलिक बने घर के नए कैप्टन
कुल मिलाकर जिसने ये टास्क जीता, वह रहे अमल मलिक। वह अब इस घर के नए कैप्टन बन गए हैं और सीजन के इकलौते सदस्य हैं, जो दोबारा इम्यून हुए हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान गौरव खन्ना को उम्मीद थी कि उनकी किस्मत इस बार खुल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इस बार भी हाथ मलते रह गए।
बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट है?
बता दें कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए जो-जो सदस्य नॉमिनेटेड हैं, उनके नाम फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर हैं। प्रणित के जाने के कारण बीते हफ्ते कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ था लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि डबल एविक्शन हो सकता है। हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं।
You may also like

एसआईआर से दहशत और मौतों पर विधानसभा में प्रस्ताव ला सकती है तृणमूल कांग्रेस

मॉयल ने अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

सफर में उल्टी आने पर परेशान? अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम!

गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

Poonam Pandey Sexy Video : सोफे पर बैठ पूनम पांडे ने लगाई आग, सेक्सी वीडियो ने इंटरनेट पर बढ़ाया तापमान




