शहनाज गिल ने अपने एक नए इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो इससे पहले तक उनके फैन्स को नहीं पता था। उन्होंने अपने पिछले रिश्ते से जुड़े कुछ ऐसे राज खोले जिसमें उन्होंने धोखा देने की बात कुबूल की है। इन दिनों शहनाज अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'इक्क कुड़ी' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर दिए गए नए इंटरव्यू में उन्होंने पिछले रिश्ते के पन्ने को भी सबके सामने खोलकर रख दिया।
शहनाज से SMTV YouTube चैनलने बातचीत में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को धोखा दिया है? इसपर उन्होंने सच कुबूलते हुए कहा कि उन्होंने अपने रोमांटिक रिश्ते में ऐसा किया है। शहनाज ने बताया कि उन्हें ऐसा तब करना पड़ा जब उन्हें लगा कि उनका एक्सपेक्टेशंस पूरा नहीं हो रहा। उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि हमारे वाइब्स मैच नहीं हो रहे थे। जब आप किसी से कुछ उम्मीद करते हैं और वे उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं... तो मेरी भी वही उम्मीदें थीं। मैं बस देती नहीं रह सकती। मैं देने और लेने दोनों में यकीन करती हूं। इसलिए जब ऐसी चीजें होती हैं तो मैं इसे बंद कर देती हूं क्योंकि आप किसी और पर इतना अधिक इन्वेस्ट नहीं कर सकती। तब आप अपना बस समय बर्बाद कर रहे होते हैं।'
शहनाज ने बताया- कैसा पार्टनर चाहती हैं
इसी बातचीत में उन्होंने प्यार को लेकर अपने विचार भी शेयर किए। शहनाज ने आगे कहा, 'एक औरत प्यार के बदले प्यार पाना चाहती है। अगर कोई आपसे प्यार नहीं कर सकता तो फिर क्या मतलब?' शहनाज से उनके पार्टनर से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर समझदार, खुले विचारों वाला और इंडिपेंडेंट हो। उन्हें मुझे स्पेस देना चाहिए। साथी ऐसा हो कि हम एक-दूसरे को अपना काम दिखा सकें, साथ मिलकर एक-दूसरे की तारीफ कर सकें। हमें बिना फोन के एक-दूसरे से बात कर सकें, हम साथ में ट्रैवल कर सकें।'
'हम बिल आधे-आधे बांट लेते हैं'
यह पूछे जाने पर कि क्या वो फाइनैंस शेयर करने को तैयार हैं? शहनाज़ ने कहा, 'मैं जितने भी रिश्तों में रही हूं मैंने हमेशा इसे शेयर करने में यकीन किया है। जैसे अगर हम वकेशन पर होते हैं तो हम बिल आधे-आधे बांट लेते हैं।' शहनाज ने ये भी कहा कि कुछ पुरुषों को ये आपत्तिजनक लगता है और कहा कि इससे उनके 'मेल ईगो' को ठेस पहुंचती है।
'ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इनसिक्यॉर हैं'
एक्ट्रेस ने कहा, 'पुरुषों को इससे समस्या है। उन्हें लगता है- तुम्हारा पैसा क्यों? मैं बस अपना पैसा खर्च कर सकता हूं। मुझे आश्चर्य है कि क्यों? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इनसिक्यॉर हैं कि एक महिला अपने खर्चे खुद उठा सकती है? मैं इन चीजों को लेकर बहुत पर्टिक्युलर हूं।'
शादी करें न करें, काम बहुत करना है
इसी के साथ उन्होंने शादी को लेकर ये भी कहा कि वो श्योर नहीं हैं कि शादी करना चाहेंगी या नहीं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मेरा कोई नहीं है जो फाइनैंशली मेरी देखभाल कर सके। मुझे नहीं पता कि मेरी शादी होगी या नहीं इसलिए मैं अपने लिए, अपने भविष्य के लिए, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहती हूं, मुझे अपने परिवार का भी ध्यान रखना है, इसलिए मुझे जब तक हो सके काम करना होगा।'
शहनाज से SMTV YouTube चैनलने बातचीत में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को धोखा दिया है? इसपर उन्होंने सच कुबूलते हुए कहा कि उन्होंने अपने रोमांटिक रिश्ते में ऐसा किया है। शहनाज ने बताया कि उन्हें ऐसा तब करना पड़ा जब उन्हें लगा कि उनका एक्सपेक्टेशंस पूरा नहीं हो रहा। उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि हमारे वाइब्स मैच नहीं हो रहे थे। जब आप किसी से कुछ उम्मीद करते हैं और वे उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं... तो मेरी भी वही उम्मीदें थीं। मैं बस देती नहीं रह सकती। मैं देने और लेने दोनों में यकीन करती हूं। इसलिए जब ऐसी चीजें होती हैं तो मैं इसे बंद कर देती हूं क्योंकि आप किसी और पर इतना अधिक इन्वेस्ट नहीं कर सकती। तब आप अपना बस समय बर्बाद कर रहे होते हैं।'
शहनाज ने बताया- कैसा पार्टनर चाहती हैं
इसी बातचीत में उन्होंने प्यार को लेकर अपने विचार भी शेयर किए। शहनाज ने आगे कहा, 'एक औरत प्यार के बदले प्यार पाना चाहती है। अगर कोई आपसे प्यार नहीं कर सकता तो फिर क्या मतलब?' शहनाज से उनके पार्टनर से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर समझदार, खुले विचारों वाला और इंडिपेंडेंट हो। उन्हें मुझे स्पेस देना चाहिए। साथी ऐसा हो कि हम एक-दूसरे को अपना काम दिखा सकें, साथ मिलकर एक-दूसरे की तारीफ कर सकें। हमें बिना फोन के एक-दूसरे से बात कर सकें, हम साथ में ट्रैवल कर सकें।'
'हम बिल आधे-आधे बांट लेते हैं'
यह पूछे जाने पर कि क्या वो फाइनैंस शेयर करने को तैयार हैं? शहनाज़ ने कहा, 'मैं जितने भी रिश्तों में रही हूं मैंने हमेशा इसे शेयर करने में यकीन किया है। जैसे अगर हम वकेशन पर होते हैं तो हम बिल आधे-आधे बांट लेते हैं।' शहनाज ने ये भी कहा कि कुछ पुरुषों को ये आपत्तिजनक लगता है और कहा कि इससे उनके 'मेल ईगो' को ठेस पहुंचती है।
'ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इनसिक्यॉर हैं'
एक्ट्रेस ने कहा, 'पुरुषों को इससे समस्या है। उन्हें लगता है- तुम्हारा पैसा क्यों? मैं बस अपना पैसा खर्च कर सकता हूं। मुझे आश्चर्य है कि क्यों? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इनसिक्यॉर हैं कि एक महिला अपने खर्चे खुद उठा सकती है? मैं इन चीजों को लेकर बहुत पर्टिक्युलर हूं।'
शादी करें न करें, काम बहुत करना है
इसी के साथ उन्होंने शादी को लेकर ये भी कहा कि वो श्योर नहीं हैं कि शादी करना चाहेंगी या नहीं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मेरा कोई नहीं है जो फाइनैंशली मेरी देखभाल कर सके। मुझे नहीं पता कि मेरी शादी होगी या नहीं इसलिए मैं अपने लिए, अपने भविष्य के लिए, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहती हूं, मुझे अपने परिवार का भी ध्यान रखना है, इसलिए मुझे जब तक हो सके काम करना होगा।'
You may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली




