अगली ख़बर
Newszop

इंडिया ए डेब्यू पर प्रियांश आर्य का धमाकेदार शतक, IPL के बाद अब कंगारुओं के खिलाफ मचाया हाहाकार

Send Push
कानपुर: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला अनौपचारिक वनडे खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया ए के लिए डेब्यू कर रहे प्रियांश आर्य ने गजब बल्लेबाजी की और दमदार सेंचुरी ठोक डाली। आर्य ने महज 82 बॉल में सेंचुरी जड़ दी। उनके सामने कंगारू गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे। बता दें कि दिल्ली के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए खूब नाम कमाया था। बता दें कि अपने डेब्यू सीजन में ही आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 बॉल में शतक लगा दिया था। इसके बाद अब इंडिया ए के डेब्यू पर भी प्रियांश छा गए।

प्रियांश आर्य ने 101 रन की खेली गजब पारी
24 साल के प्रियांश आर्य ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए 84 गेंद में 101 रन बना डाले। उन्होंने 120.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 5 छक्के लगाए। प्रियांश आर्य लगातार अपनी बल्लेबाजी से सबको इम्प्रेस कर रहे हैं। यह भी वैभव सूर्यवंशी की तरह खूब नाम कमा रहे हैं।


दोनों ही युवा खिलाड़ी अगर इस तरह से खेलते रहे तो जल्दी उनको सीनियर भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।प्रियांश आर्य ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 17 मैचों में 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी के चलते 475 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 179.2 का था।

भारत ने दिया था 414 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक वनडे में भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर गजब बल्लेबाजी की। इंडिया ए ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। प्रियांश आर्य के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शतक लगाया। उन्होंने 83 गेंद में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 110 रन बनाए। रियान पराग (67), प्रभसिमरन सिंह (56) और आयुष बडोनी (50) ने भी फिफ्टी जड़ी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें