Next Story
Newszop

कुछ तो गड़बड़ है... पीएसएल देखने को मिल रहा एक ही पैटर्न, 6 मैचों के रिजल्ट में कोई अंतर नहीं

Send Push
नई दिल्ली: भारत में जहां आईपीएल का एक्शन जारी है तो वहीं पाकिस्तान में पीएसएल खेली जा रही है। आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। 11 अप्रैल की टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और अभी तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के आखिरी 6 मैचों में एक पैटर्न देखने को मिल रहा है। शनिवार को बाबर आजम की पेशावर जाल्मी मैदान पर उतरी और उस मैच में भी यह पैटर्न जारी रहा। पीएसएल में रन चेज नहीं हो रहेपाकिस्तान सुपर लीग के शुरुआत तीन मैचों में दो बार रनचेज करने वाली टीम जीती। लेकिन फिर लगातार 6 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत हासिल कर चुकी है। इस लीग में पहले बैटिंग करना मानों अब जीत की गारंटी हो चुकी है। इन 6 मैचों में 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। एक बार भी बाद में खेलने वाली टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। एकतरफा मुकाबले हो रहेऐसा भी नहीं है कि पिछले 6 मैचों में कोई टक्कर देखने को मिली है। हर मुकाबले का नतीजा एकतरफा जा रहा है। दो बार जीत का अंतर 100 रनों से ज्यादा का रहा। तीन बार टीमें 50 से ज्यादा रनों से जीती। सबसे छोटी जीत 47 रनों की रही, जो टी20 के हिसाब से काफी बड़ी है। इस सीजन से पहले पीएसएल में सिर्फ चार बार जीत का अंतर 100 रनों से ज्यादा का था। इस बार 9 मैचों में ही दो बार ऐसा हो चुका है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड टूटा पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की। मुल्तांस सुल्तांस के खिलाफ टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 227 रन मारे। जवाब में मोहम्मद रिजवान की टीम सिर्फ 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। बाबर आजम की सेना ने 120 रनों से बाजी मारी। यह पीएसएल इतिहास में रनों से सबसे बड़ी जीत है।
Loving Newspoint? Download the app now