पटना: बिहार की राजनीति में तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद पर देखना ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की एकमात्र हसरत है। इसके लिए वो कोई भी कुर्बानी करने को तैयार हैं। यही वजह मानी जा रही है कि जब तेज प्रताप यादव और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की फोटो वायरल हुई, तो राजद सुप्रीमो ने अपने बड़े बेटे को ही पार्टी से बेदखल कर दिया। लेकिन अब यही बात तेजस्वी को भारी पड़ रही है।
तेज प्रताप का तेजस्वी पर तीखा बयान
हाल ही में तेजस्वी ने वोटर अधिकार यात्रा के बाद मरीन ड्राइव पर थोड़ी मस्ती और डांस किया। इसके बाद जब तेज प्रताप यादव से इसके बारे में पूछा गया तो एक लोकल यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बड़ी बात कह दी। उन्होंने तेजस्वी यादव को यहां तक कह दिया कि नाच कर चुनाव जीत जाएं तो अच्छी बात है।
क्या कहा तेज प्रताप यादव ने
तेज प्रताप यादव का ये पूरा बयान हम आपको अक्षरशः बता रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'ऊ नाचते हैं और डांस करते हैं तो उसको क्या बोलिएगा? नचनिया न बोलिएगा। तो नाचते रहें ऊ (तेजस्वी यादव), नाचते नाचते चुनाव जीत जाएं वो। शुभकामना है हमारी।'
पहले भी उखड़ चुके हैं तेज प्रताप यादव
इससे पहले हाल ही में एक सभा में जब तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, तो किसी ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगा दिया। इस पर भी तेज प्रताप यादव उखड़ गए थे। जहानाबाद की इस सभा में तेज प्रताप यादव ने बिना तेजस्वी यादव का नाम लिए कहा था कि 'जो किसी का अपना नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा?'
तेज प्रताप का तेजस्वी पर तीखा बयान
हाल ही में तेजस्वी ने वोटर अधिकार यात्रा के बाद मरीन ड्राइव पर थोड़ी मस्ती और डांस किया। इसके बाद जब तेज प्रताप यादव से इसके बारे में पूछा गया तो एक लोकल यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बड़ी बात कह दी। उन्होंने तेजस्वी यादव को यहां तक कह दिया कि नाच कर चुनाव जीत जाएं तो अच्छी बात है।
क्या कहा तेज प्रताप यादव ने
तेज प्रताप यादव का ये पूरा बयान हम आपको अक्षरशः बता रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'ऊ नाचते हैं और डांस करते हैं तो उसको क्या बोलिएगा? नचनिया न बोलिएगा। तो नाचते रहें ऊ (तेजस्वी यादव), नाचते नाचते चुनाव जीत जाएं वो। शुभकामना है हमारी।'
पहले भी उखड़ चुके हैं तेज प्रताप यादव
इससे पहले हाल ही में एक सभा में जब तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, तो किसी ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगा दिया। इस पर भी तेज प्रताप यादव उखड़ गए थे। जहानाबाद की इस सभा में तेज प्रताप यादव ने बिना तेजस्वी यादव का नाम लिए कहा था कि 'जो किसी का अपना नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा?'
You may also like
मोहानलाल की फिल्म 'Hridayapoorvam' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया
बारिश का कहर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद, दिल्ली में यमुना में बढ़ा जलस्तर, अब बीमारियों का खतरा
तमंचे के जोर पर छात्र से मोबाइल छीना, विवाद रोकने आए तीसरे युवक की फिल्न्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की सगाई: सुपर बाउल हाफटाइम पर प्रदर्शन की चर्चा
शरद जोशी: व्यंग्य के सरताज, हास्य के जादूगर, समाज और सत्ता को दिखाया आईना