नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से भारत की ओर से विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल हैं। जबकि राहुल गांधी चाहते थे कि ये दोनों नेता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल न हों। लेकिन इन दोनों कांग्रेस नेताओं का कहना है किवे 'देश के बुलावे' पर जा रहे हैं। राहुल गांधी ने सरकार को कुछ और नाम भी दिए थे। लेकिन सरकार ने राहुल गांधी के दिए नामों को नहीं माना। सरकार ने सिर्फ आनंद शर्मा को ही चुना।मनीष तिवारी ने X पर एक देशभक्ति गीत डाला। यह गीत 1975 की फिल्म 'आक्रमण' का है। इसे किशोर कुमार ने गाया था। मनीष तिवारी ने इस गाने के जरिए अपना संदेश दिया। उन्होंने गाने की लाइनें लिखीं: "देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, मां न कहे के मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम ना आए।"इस बीच, कांग्रेस पार्टी सरकार के फैसलों और अपने सांसदों को रोकने में नाकाम रही। इसलिए पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने PM मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अब 'ऑल-पार्टी' प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जबकि उन्होंने दस सालों से विपक्ष को बुरा-भला कहा है। रमेश ने इस कदम को 'क्षणिक, पाखंडी और अवसरवादी' बताया। उनका कहना है कि सरकार दिखावा कर रही है।कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात से परेशान हैं कि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। साथ ही, उनके अपने ही MP उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। इसलिए वे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सरकार सिर्फ दिखावे के लिए विपक्ष को साथ ले रही है। असल में, सरकार विपक्ष को सम्मान नहीं देती है।
You may also like
Gold Price में 6,042 रुपये की कमी! निवेश से पहले पढ़ें यह खबर
SBI Fixed Deposit में अब कम रिटर्न! क्या है नया Interest Rate?
Guwahati Flood: असम की राजधानी गुवाहाटी में भारी बारिश से हाल-बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, IMD के अलर्ट ने और डराया
उर्दू में दक्षता परीक्षा देने वाले शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में लौटने का आदेश, शिक्षा विभाग ने दी छूट, जानें
अगर आरआर के पक्ष में चार-पांच करीबी मैच होते, तो स्थिति अलग होती : रियान पराग