लैला-मजनू..हीर-रांझा..रोमियो-जूलियट, न जाने आप कितनी ही लव स्टोरीज से रूबरू हुए होंगे। हमारे बॉलीवुड में तो प्रेम कहानियां भरी ही पड़ी हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल का कोजी मूमेंट दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आप सब भूल जाएंगे। लैला और यारको की लव स्टोरी के आगे सब फीका हो जाएगा। इन दोनों के खास पल कैमरे में कैद हुए हैं।
दरअसल लैला और यारको दो स्नो लैपर्ड (हिम तेंदुए) हैं और रात के वक्त इनके खास पलों को कैमरे ने रिकॉर्ड किया है। ये पल इतने क्यूट हैं कि आप भी देखकर कहेंगे..Awww! नर और मादा स्नौ लैपर्ड की यह जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में इतने डूबे हैं कि सोते वक्त भी एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते हैं। कैमरे में दिख रहा है कि कैसे ये दोनों एक-दूसरे को cuddle कर के सो रहे हैं।
कम नजर आता है जंगली जानवरों में इतना प्यारजंगली जानवरों के इमोशंस तो हमें पहले भी दिखते रहे हैं। लेकिन इतना गहरा प्यार वयस्क वन्यजीवों में कम ही देखने को मिलता है। अक्सर जो क्यूट वीडियोज सामने आते हैं, वो छोटी उम्र के जानवरों के ही दिखते हैं। लेकिन इस उम्र में ऐसे इमोशंस और प्यार कम ही दिखता है। खासतौर से बाघ, तेंदुए जैसी बड़ी बिल्लियों में। यह वीडियो ब्रिटेन की बिग कैट सेंचुरी का है। इस वीडियो को thebigcatsanctuaryuk ने रिकॉर्ड किया , जिसे अब तक veenuearth नाम के सोशल मीडिया यूजर ने साझा किया है। लैला और यारको अपनी गुफा में सो रहे हैं और सोते वक्त बिल्कुल प्रेमी जोड़े की तरह एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं। गहरी नींद में होने के बावजूद वो एक-दूसरे को गले लगाते, प्यार करते दिख रहे हैं।
क्या है बिग कैट सेंचुरी ब्रिटेन का बिग कैट सेंचुरी एक रेस्क्यू सेंटर है, जहां शेर-बाघ समेत जंगली जानवरों को रेस्क्यू करके रखा गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से भी कई जंगली जानवरों के अस्तित्व पर खतरा हो गया, कई जानवरों को यहां शरण दी गई है। लैला और यारको ऐसे ही हिम तेंदुए हैं, जो यहां रहते हैं। उनके अलावा यहां कई शेर भी हैं।
दरअसल लैला और यारको दो स्नो लैपर्ड (हिम तेंदुए) हैं और रात के वक्त इनके खास पलों को कैमरे ने रिकॉर्ड किया है। ये पल इतने क्यूट हैं कि आप भी देखकर कहेंगे..Awww! नर और मादा स्नौ लैपर्ड की यह जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में इतने डूबे हैं कि सोते वक्त भी एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते हैं। कैमरे में दिख रहा है कि कैसे ये दोनों एक-दूसरे को cuddle कर के सो रहे हैं।
कम नजर आता है जंगली जानवरों में इतना प्यारजंगली जानवरों के इमोशंस तो हमें पहले भी दिखते रहे हैं। लेकिन इतना गहरा प्यार वयस्क वन्यजीवों में कम ही देखने को मिलता है। अक्सर जो क्यूट वीडियोज सामने आते हैं, वो छोटी उम्र के जानवरों के ही दिखते हैं। लेकिन इस उम्र में ऐसे इमोशंस और प्यार कम ही दिखता है। खासतौर से बाघ, तेंदुए जैसी बड़ी बिल्लियों में। यह वीडियो ब्रिटेन की बिग कैट सेंचुरी का है। इस वीडियो को thebigcatsanctuaryuk ने रिकॉर्ड किया , जिसे अब तक veenuearth नाम के सोशल मीडिया यूजर ने साझा किया है। लैला और यारको अपनी गुफा में सो रहे हैं और सोते वक्त बिल्कुल प्रेमी जोड़े की तरह एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं। गहरी नींद में होने के बावजूद वो एक-दूसरे को गले लगाते, प्यार करते दिख रहे हैं।
क्या है बिग कैट सेंचुरी ब्रिटेन का बिग कैट सेंचुरी एक रेस्क्यू सेंटर है, जहां शेर-बाघ समेत जंगली जानवरों को रेस्क्यू करके रखा गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से भी कई जंगली जानवरों के अस्तित्व पर खतरा हो गया, कई जानवरों को यहां शरण दी गई है। लैला और यारको ऐसे ही हिम तेंदुए हैं, जो यहां रहते हैं। उनके अलावा यहां कई शेर भी हैं।
You may also like
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, CSK के स्टार आलराउंडर को मिली जगह
फ्लैट टमी और एब्स पाने के लिए रोज़ करें ये योगासन, 1 महीने में असर दिखेगा
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जल शक्ति मंत्री को 'राढू बहुउद्देशीय जलाशय योजना' की स्थिति से कराया अवगत
अनूपपुर: स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाएं
SA20 auction: 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, बने नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी