लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक म्यूजिक टीचर पर अपनी छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। युवती ने कृष्णा नगर थाने में टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि रायबरेली निवासी नीरज वर्मा सिंधु नगर में किराए पर रहकर म्यूजिक क्लास चलाता है। वह उसके पास म्यूजिक सीखने जाती थी। नीरज ने शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार शारीरिक संबंध बनाया और बाद में इनकार कर दिया।
अलग जाति होने के कारण हुआ विवाद: पुलिसकृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि नीरज वर्मा लखनऊ में म्यूजिक की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने घर पर ही म्यूजिक का कोचिंग क्लास चलाता था। प्रयागराज की रहने वाली युवती नीरज के घर पर म्यूजिक सीखने आती थी और इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। आरोपी ने शादी का झांसा दे युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। अलग जाति के होने के कारण दोनों में विवाद हो गया।
पुलिस ने नीरज को कस्टडी में लियाआरोप है कि दो दिन पहले शादी से इनकार करने पर दोनों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद युवती ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को कस्टडी में ले विधिक कारवाई की जा रही है।
अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि रायबरेली निवासी नीरज वर्मा सिंधु नगर में किराए पर रहकर म्यूजिक क्लास चलाता है। वह उसके पास म्यूजिक सीखने जाती थी। नीरज ने शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार शारीरिक संबंध बनाया और बाद में इनकार कर दिया।
अलग जाति होने के कारण हुआ विवाद: पुलिसकृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि नीरज वर्मा लखनऊ में म्यूजिक की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने घर पर ही म्यूजिक का कोचिंग क्लास चलाता था। प्रयागराज की रहने वाली युवती नीरज के घर पर म्यूजिक सीखने आती थी और इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। आरोपी ने शादी का झांसा दे युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। अलग जाति के होने के कारण दोनों में विवाद हो गया।
पुलिस ने नीरज को कस्टडी में लियाआरोप है कि दो दिन पहले शादी से इनकार करने पर दोनों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद युवती ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को कस्टडी में ले विधिक कारवाई की जा रही है।
You may also like

iphone Air रिव्यू : न सिर्फ स्लिम बल्कि फ्यूचर की तरफ एक कदम

छेनी-हथौड़ा लेकर सड़क पर क्यों उतरीं महापौर? कानपुर में पैच वर्क की परखी क्वालिटी, अब CM से होगी शिकायत

रक्तदान से बढ़ेगी मानवता की ताकत, विंध्य फाउंडेशन की गोष्ठी में गूंजा संदेश

भ्रष्टाचार के रिसाव से हर घर जल योजना का बंटाधार

भर्ती घोटाले में फंसे तृणमूल विधायक को नहीं मिली जमानत, न्यायिक हिरासत 18 नवंबर तक बढ़ी




