'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाने वाले आदित्य धर इस वक्त बहुत गुस्से में हैं। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने उनकी रूह कंपा दी है और खून खौल उठा है। उन्होंने कहा है कि अब हमें उनके सिर चाहिए। आदित्य धर का यह पोस्ट वायरल हो रहा है, पर इस चक्कर में वह लोगों के निशाने पर आ गए। कुछ यूजर्स ने आदित्य धर को ही ट्रोल करना और ताने मारने शुरू कर दिए।मालूम हो कि 2016 में कश्मीर के उरी सेक्टर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने अचानक हमला किया था, जिसमें 19 सैनिक शहीद हो गए थे। उसी के जवाब में भारत ने तब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, और बदला लिया था। उसी पर आदित्य धर ने साल 2019 में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' नाम से फिल्म बनाई थी। अब उन्होंने पहलगाम हमले पर रिएक्ट किया है। आदित्य धर का पोस्ट- उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिरआदित्य धर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर।' दरअसल यह आदित्य धर की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का एक डायलॉग है। फिल्म में यह डायलॉग विक्की कौशल बोलते नजर आते हैं।
आदित्य धर के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन 'आप सिर काटकर लाएंगे?' 'भले ही हमारा सिर ले लो, अपनी दीदी देना मत भूलना' 'ना सिर मिलेगा ना कश्मीर...'हालांकि, कई लोगों ने आदित्य धर का सपोर्ट किया और कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि रूह तक कांप जाए। उन्होंने कहा कि आदित्य धर साहब ने धरकर जवाब दिया है। 'सबको कश्मीर चाहिए, कश्मीरी नहीं' 'कुत्तों की मौत मारा जाए' सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक का फूटा गुस्सापहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के अलावा अक्षय कुमार, रवीना टंडन और अल्लू अर्जुन समेत कई सेलेब्स ने दुख जताया और गुस्सा भी निकाला। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकियों ने हमला किया। उन्होंने 28 पर्यटकों को मार दिया और कई घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली। इस हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने पहलगाम को घेर लिया और पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।
You may also like
भारत हर आतंकवादी की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और सजा देगा : पीएम मोदी
सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर लाडली सारा का प्यार भरा मैसेज, शेयर की बचपन की तस्वीरें
यह हमला न केवल हिंदुओं या पर्यटकों पर, बल्कि पूरे देश पर हमला है : बीवाई विजयेंद्र
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं आपके घर में है वास्तुदोष, तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ♩
राजस्थान के इस जिले में ठंडक के चक्कर में अस्पताल पहुंचे 6 लोग, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद अचानक बिगड़ी तबियत