फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है। खागा कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मंडी समिति के पास कार को डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में कार में सवार कार्यपालक अधिकारी देवहूति पांडेय और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय डीसीएम की रफ्तार काफी तेज होने की बात सामने आई है। हादसे के बाद डीसीएम लेकर चालक फरार हो गया। वहीं, सवार कार्यपालक अधिकारी की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर स्थिति में कार्यपालक अधिकारी और ड्राइवर को कानपुर रेफर किया गया है। दरअसल, खागा नगर पंचायत की कार्यपालक अधिकारी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं।
खागा नगर पंचायत में हैं तैनातजानकारी के मुताबिक, देवहूति पांडेय खागा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। सुबह नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि कानपुर से अपनी निजी कार से ड्राइवर के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रही थीं।
टक्कर के बाद नाले में गिरी कारइस दौरान सुबह करीब 7:30 बजे जैसे ही कार खागा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित नवीन मंडी के सामने पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे एक डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सड़क किनारे नाले में जा घुसी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक मौके से फरारउधर, ड्राइवर डीसीएम सहित मौके से भाग निकला। हादसा देख आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार उपरोक्त घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी खागा लेकर पहुंचे। यहां पर मौजूद डॉक्टर ने हालत नाज़ुक देखकर ईओ और चालक को कानपुर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए दुर्घटना के बाद मौके से फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ा जाएगा।
खागा नगर पंचायत में हैं तैनातजानकारी के मुताबिक, देवहूति पांडेय खागा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। सुबह नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि कानपुर से अपनी निजी कार से ड्राइवर के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रही थीं।
टक्कर के बाद नाले में गिरी कारइस दौरान सुबह करीब 7:30 बजे जैसे ही कार खागा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित नवीन मंडी के सामने पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे एक डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सड़क किनारे नाले में जा घुसी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक मौके से फरारउधर, ड्राइवर डीसीएम सहित मौके से भाग निकला। हादसा देख आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार उपरोक्त घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी खागा लेकर पहुंचे। यहां पर मौजूद डॉक्टर ने हालत नाज़ुक देखकर ईओ और चालक को कानपुर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए दुर्घटना के बाद मौके से फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ा जाएगा।
You may also like
जीवन में खेलों के प्रति जुनून और अनुशासन विकसित करें: एलजी कविंदर गुप्ता –
दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की स्टैनफोर्ड सूची में भारतीय डॉक्टरों का शामिल होना गर्व की बात: पीयूष गोयल –
तृणमूल ने प्राकृतिक आपदा के बाद पश्चिम बंगाल को धनराशि जारी न करने पर केंद्र पर साधा निशाना
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील
गोवर्धन पूजा से बच्चों को मिल रहे हैं संस्कार : दुष्यंत गौतम