बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिले। केकेआर अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। नाइटराइडर्स का खराब प्रदर्शन इस आईपीएल सत्र में बारिश के साथ ही खत्म हो गया। केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हैं और अगर वह हैदराबाद के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतकर 14 अंक भी कर लेते हैं तो भी उनके लिए नॉकआउट में प्रवेश करना असंभव है। शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई जिससे टॉस भी नहीं हो सका और अधिकारियों ने आखिरकार रात 10: 24 बजे खेल रद्द करने का फैसला किया। आरसीबी के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी। फिलहाल वे गुजरात टाइटंस(16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर हैं। आरसीबी 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच होगा। हालांकि, 17 पॉइंट के साथ भी आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। कैसे? आइये आपको बताते हैं। कैसे 17 अंक के साथ भी प्लेऑफ से बाहर हो सकती है आरसीबी?मान लीजिए कि अब कोई मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं होता है तो आरसीबी के 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में न पहुंच पाने का सिर्फ एकमात्र तरीका है। अगर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस 18 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर लें (जीटी उससे भी ज्यादा अंक तक पहुंच सकती है)और उनके (आरसीबी) साथ पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 17-17 अंक हो जाएं, जिससे मामला नेट रन रेट (NRR) पर आकर फंस सकता है। ऐसा तब हो सकता है अगर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस को हरा देते हैं। दिल्ली कैपिटल्स फिर पंजाब किंग्स को हरा दे,और मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीत जाए। अभी की स्थिति के अनुसार, आरसीबी का नेट रन रेट इन तीनों टीमों (आरसीबी, पंजाब और दिल्ली) में सबसे अच्छा है, लेकिन यह अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
IPL 2025 के बीच KKR में हुआ सबसे बड़ा बदलाव, Rovman Powell की जगह मिस्ट्री स्पिनर को किया टीम में शामिल
IPL 2025 Super Sunday: RCB, PBKS, GT और DC की किस्मत दांव पर, आज तय होगी प्लेऑफ की दिशा
Suspicion of Pakistani espionage : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार, 5 दिन की पुलिस कस्टडी में
मार्केट में जल्द आएंगे 20 रुपये के नए नोट, पुराने नोटों का क्या होगा? RBI ने दी पूरी जानकारी
51 साल पहले 18 मई को ही भारत बना था परमाणु संपन्न देश, सांसद राहुल ने किया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद