रोहतास: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से चुनाव प्रचार के लिए चंदा मांगा है। ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं, जिनमें वह UPI QR कोड लिए नज़र आ रही हैं और भावुक अपील कर रही हैं।
'मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, मदद करें'
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में खुद को 'पीड़ित महिला' बताते हुए लिखा कि 'राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो विभिन्न दंसों को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं। कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप... में भी छल और नाटक दिखती है।'
उन्होंने आगे कहा कि वह लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हैं और उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है।
'आपकी बेटी आपसे मदद मांग रही है'
अपनी अपील को आगे बढ़ाते हुए, ज्योति सिंह ने आर्थिक सहयोग मांगा। उन्होंने लिखा, 'चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें।' उन्होंने मतदाताओं से खुद को 'बेटी, बहन और जिम्मेदारी' बताते हुए भावनात्मक अपील की।
ज्योति सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 'पिछले चुनाव से आज तक काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा सुख-दुख की सहभागी रही हैं।'
काराकाट में दूसरे चरण का मतदान
रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाकपा (माले) के अरुण सिंह को जीत मिली थी। महागठबंधन के उम्मीदवार अरुण सिंह ने भाजपा के जेश्वर राज को 18,189 वोटों के अंतर से हराया था।
'मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, मदद करें'
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में खुद को 'पीड़ित महिला' बताते हुए लिखा कि 'राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो विभिन्न दंसों को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं। कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप... में भी छल और नाटक दिखती है।'
उन्होंने आगे कहा कि वह लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हैं और उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है।
'आपकी बेटी आपसे मदद मांग रही है'
अपनी अपील को आगे बढ़ाते हुए, ज्योति सिंह ने आर्थिक सहयोग मांगा। उन्होंने लिखा, 'चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें।' उन्होंने मतदाताओं से खुद को 'बेटी, बहन और जिम्मेदारी' बताते हुए भावनात्मक अपील की।
ज्योति सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 'पिछले चुनाव से आज तक काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा सुख-दुख की सहभागी रही हैं।'
काराकाट में दूसरे चरण का मतदान
रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाकपा (माले) के अरुण सिंह को जीत मिली थी। महागठबंधन के उम्मीदवार अरुण सिंह ने भाजपा के जेश्वर राज को 18,189 वोटों के अंतर से हराया था।
You may also like

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒




