सहारनपुर: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के भारत दौरे की बहुत चर्चा हो रही है। शनिवार को वह अपने दल के साथ देवबंद स्थित दारुल उलूम पहुंचे। वे सड़क मार्ग के जरिये दिल्ली से देवबंद आए। उनका यहां करीब पांच घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। दारुल उलूम में अफगानिस्तान के 20 छात्र पढ़ते हैं। मुत्तकी उनसे भी मुलाकात करेंगे। नमाज पढ़ने के अलावा वह यहां इस्लामिक नेताओं से भी मिलेंगे।
इससे पहले दिल्ली में पत्रकारों संग बातचीत में अमीर खान मुत्ताकी ने कहा कि देवबंद और अफगानिस्तान के उलेमाओं के बीच पुराने संबंध हैं। अफगानिस्तान में भी देवबंद मसलक को मानने वाले लोग रहते हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच आना जाना शुरू हो जाए। अफगानिस्तान से छात्र देवबंद में इंजीनियरिंग और अन्य विषयों में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौराबताया जा रहा है कि तालिबान के विदेश मंत्री अपने इस दौरे में दारुल उलूम के वाइस चांसलर मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी ओर मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे। मुत्ताकी और मदनी समेत कई टीचरों के बीच तकरीर होगी। इस दौरान वह कक्षा में बैठकर हदीस की पढ़ाई देखेंगे। तालिबान नेता का यह दौरान धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
इससे पहले दिल्ली में पत्रकारों संग बातचीत में अमीर खान मुत्ताकी ने कहा कि देवबंद और अफगानिस्तान के उलेमाओं के बीच पुराने संबंध हैं। अफगानिस्तान में भी देवबंद मसलक को मानने वाले लोग रहते हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच आना जाना शुरू हो जाए। अफगानिस्तान से छात्र देवबंद में इंजीनियरिंग और अन्य विषयों में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी देवबंद के दारुल उलूम पहुंचे। उनके स्वागत के लिए मुस्लिम छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 11, 2025
------ pic.twitter.com/N5zlj6KKhG
धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौराबताया जा रहा है कि तालिबान के विदेश मंत्री अपने इस दौरे में दारुल उलूम के वाइस चांसलर मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी ओर मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे। मुत्ताकी और मदनी समेत कई टीचरों के बीच तकरीर होगी। इस दौरान वह कक्षा में बैठकर हदीस की पढ़ाई देखेंगे। तालिबान नेता का यह दौरान धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
You may also like
जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में डालने` के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
78 रुपए से 2627 रुपए तक पहुंचा यह डिफेंस स्टॉक, प्रॉफिट बुकिंग के बाद फिर कर सकता है रैली, सरकार से नया ऑर्डर मिला
मप्र में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने चलाया गया दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान
समृद्धि के शिखर पर माता-पिता, समाज और देश को कभी नहीं भूलें : राज्यपाल पटेल
मप्रः मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना बनी दक्ष आपूर्ति प्रबंधन का उदाहरण