नई दिल्ली: लाल किले के पास सोमवार शाम (10 नवंबर,2025) को हुए आतंकवादी धमाके के असली टारगेट क्या प्रसिद्ध गौरी-शंकर और जैन दिगंबर मंदिर तो नहीं थे? चांदनी चौक स्थित इन दोनों ही धर्म स्थलों में हमेशा ही श्रद्धालु रहते हैं। जिस लाल बत्ती पर जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादी डॉ. मोहम्मद उमर ने अपनी i20 कार को धमाके से उड़ाया, वह इन दोनों मंदिरों से कुछ ही मीटर की दूरी पर है। धमाका कितना जोरदार था, उसकी गवाही इन दोनों मंदिरों की मौजूदा हालत चीख-चीख कर बयां कर रहे हैं। चारों तरफ कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। यहां के कर्मचारियों में अभी तक दहशत का आलम है।
जैन दिगंबर मंदिर में चारों ओर कांच
लाल किले के पास रेड लाइट सिंग्नल पर कार में हुआ धमाका ( लाल किला धमाका) इतना जोरदार था कि पास के जैन दिगंबर मंदिर में लगे शीशे पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। मंदिर के ऑफिस में कांच के टुकड़े अभी भी चारों तरफ बिखरे पड़े हैं और यहां की चीजें इस तरह से नजर आ रही हैं, जैसे कोई भयानक भूकंप आया हो। जैन दिगंबर मंदिर के पदाधिकारी, प्रदीप ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया, 'इतने प्रेशर से फटा है कि पूरा कांच ही कांच हो गया। मुझे लगा कि हो सकता है कि मेरे कमरे में गैस बन गई हो, इस वजह से फटा है शीशा...लेकिन मेरी नजर जब बाहर गई तो वहां बहुत भगदड़ मची थी और बहुत शोर हो रहा था...।'
' गौरी शंकर मंदिर तक गए लोगों के अंग'
उन्होंने जानकारी दी कि 'उस समय कोई कह रहा था कि ई-रिक्शे में आग लग गई है, किसी ने कहा सीएनजी सिलेंडर फट गया है और किसी ने कहा बैटरी रिक्शे की बैटरी फट गई है।..जब मैंने बाहर देखा तो वहां लोगों के चीथड़े बिखरे पड़े थे। उनके अंग गौरी शंकर मंदिर तक गए हैं....मेरे पास शाम को दरियागंज से लोग आए थे, लोगों ने वहां तक धमाके सुने। दफ्तर के कुछ दरवाजे इसकी वजह से जाम पड़ चुके हैं, जो खुल नहीं पा रहे।'
गौरी-शंकर मंदिर में चल रही थी पूजा
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'क्या आतंकियों के निशाने पर गौरी-शंकर मंदिर तो नहीं था? कहीं जैश ए मोहम्मद का संदिग्ध आतंकी हिंदू मंदिर को निशाना तो नहीं बनाना चाह रहा था?' धमाके के समय मंदिर के अंदर पूजा चल रही थी। लाल किले के पास विस्फोट की वजह से मंदिर के खिड़कियों में लगी कांच टूटकर जहां-तहां बिखरे पड़े हैं। मंदिर के एक पुजारी ने बताया,'बहुत बड़ा ब्लास्ट हुआ...जीवन में कभी न सुनने वाली आवाज...उसकी फोर्स बहुत तगड़ी थी...मेरी दोनों खिड़कियां खुल गईं। साइड की भी खिड़कियां खुल गईं।'
जैन दिगंबर मंदिर में चारों ओर कांच
लाल किले के पास रेड लाइट सिंग्नल पर कार में हुआ धमाका ( लाल किला धमाका) इतना जोरदार था कि पास के जैन दिगंबर मंदिर में लगे शीशे पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। मंदिर के ऑफिस में कांच के टुकड़े अभी भी चारों तरफ बिखरे पड़े हैं और यहां की चीजें इस तरह से नजर आ रही हैं, जैसे कोई भयानक भूकंप आया हो। जैन दिगंबर मंदिर के पदाधिकारी, प्रदीप ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया, 'इतने प्रेशर से फटा है कि पूरा कांच ही कांच हो गया। मुझे लगा कि हो सकता है कि मेरे कमरे में गैस बन गई हो, इस वजह से फटा है शीशा...लेकिन मेरी नजर जब बाहर गई तो वहां बहुत भगदड़ मची थी और बहुत शोर हो रहा था...।'
' गौरी शंकर मंदिर तक गए लोगों के अंग'
उन्होंने जानकारी दी कि 'उस समय कोई कह रहा था कि ई-रिक्शे में आग लग गई है, किसी ने कहा सीएनजी सिलेंडर फट गया है और किसी ने कहा बैटरी रिक्शे की बैटरी फट गई है।..जब मैंने बाहर देखा तो वहां लोगों के चीथड़े बिखरे पड़े थे। उनके अंग गौरी शंकर मंदिर तक गए हैं....मेरे पास शाम को दरियागंज से लोग आए थे, लोगों ने वहां तक धमाके सुने। दफ्तर के कुछ दरवाजे इसकी वजह से जाम पड़ चुके हैं, जो खुल नहीं पा रहे।'
गौरी-शंकर मंदिर में चल रही थी पूजा
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'क्या आतंकियों के निशाने पर गौरी-शंकर मंदिर तो नहीं था? कहीं जैश ए मोहम्मद का संदिग्ध आतंकी हिंदू मंदिर को निशाना तो नहीं बनाना चाह रहा था?' धमाके के समय मंदिर के अंदर पूजा चल रही थी। लाल किले के पास विस्फोट की वजह से मंदिर के खिड़कियों में लगी कांच टूटकर जहां-तहां बिखरे पड़े हैं। मंदिर के एक पुजारी ने बताया,'बहुत बड़ा ब्लास्ट हुआ...जीवन में कभी न सुनने वाली आवाज...उसकी फोर्स बहुत तगड़ी थी...मेरी दोनों खिड़कियां खुल गईं। साइड की भी खिड़कियां खुल गईं।'
You may also like

धेनुपुरीश्वरर मंदिर: शिव की पूजा करने से कपिल मुनि हुए थे शाप मुक्त, आज भी शिवलिंग में मौजूद हैं पौराणिक निशान

Bihar Election: 'खटिया पर' वोट देने पहुंचे बुजुर्ग, उधर बगहा में जीविका दीदियों के खिलाफ प्रचार करने का मामला; जांच शुरू

मौलवी इरफान अहमद कौन है? फरीदाबाद मॉड्यूल का असली मास्टरमाइंड, दिल्ली धमाके से जुड़े तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार प्रदान करेंगी

इस दिन लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने कर दिया ऐलान




