हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसने अब तक करीब-करीब 28.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि उम्मीदों से बहुत कम है। हालांकि 25 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने अपनी लागत निकाल ली है और अब मुनाफा कमा रही है। साथ ही थिएटर्स से अब वैसे ही वीडियोज सामने आने लगे हैं, जैसा 'सैयारा' के वक्त पर आए थे। लोगों ने फिर से दर्शकों पर सवाल दागे हैं।
पपाराजी अकाउंट विरल भयानी पर एक क्लिप पोस्ट की गई है, जो कि थिएटर के अंदर की है। वहां दो लड़कियां 'एक दीवाने की दीवानियत' को देखकर बुरी तरह रोती दिख रही हैं। उनकी तीसरी दोस्त उन्हें रिकॉर्ड कर रही है। इस पर लोग कमेंट कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उनको कितना पैसा मिला है।
'एक दीवाने की दीवानियत' को देख रो रहे लोग
फिल्म की एंडिग में एक्टर की मौत हो जाती है और एक्ट्रेस उन्हें गोद में लेकर रोती दिखती हैं। वही सीन देखकर ऑडियंस रो रही है तो लोग कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'सैयारा इफेक्ट्स अभी तक।' एक ने लिखा, 'बेटी को बचाओ ना बचाओ... लेकिन बेटी को पढ़ाओ प्लीज।' एक ने लिखा, 'कितना पैसा मिला है रोने के लिए ये भी पूछो?' एक यूजर ने कहा, 'ऐसा बोल बोलकर जबरदस्ती सैयारा देखनी पड़ी। अब नहीं। हम वीर जारा देखकर खुश हैं।'
'सैयारा' के वक्त भी आए थे वीडियो
अरहान खान और अनीत पड्डा की मूवी के दौरान भी थिएटर्स से ऐसे ही वीडियोज सामने आए थे, जहां लोग दहाड़े मार-मारकर रोते दिखे थे। और अब एक बार फिर से वही हो रहा है। हालांकि उस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। लेकिन ये फिल्म 4 दिन में भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है।
पपाराजी अकाउंट विरल भयानी पर एक क्लिप पोस्ट की गई है, जो कि थिएटर के अंदर की है। वहां दो लड़कियां 'एक दीवाने की दीवानियत' को देखकर बुरी तरह रोती दिख रही हैं। उनकी तीसरी दोस्त उन्हें रिकॉर्ड कर रही है। इस पर लोग कमेंट कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उनको कितना पैसा मिला है।
'एक दीवाने की दीवानियत' को देख रो रहे लोग
फिल्म की एंडिग में एक्टर की मौत हो जाती है और एक्ट्रेस उन्हें गोद में लेकर रोती दिखती हैं। वही सीन देखकर ऑडियंस रो रही है तो लोग कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'सैयारा इफेक्ट्स अभी तक।' एक ने लिखा, 'बेटी को बचाओ ना बचाओ... लेकिन बेटी को पढ़ाओ प्लीज।' एक ने लिखा, 'कितना पैसा मिला है रोने के लिए ये भी पूछो?' एक यूजर ने कहा, 'ऐसा बोल बोलकर जबरदस्ती सैयारा देखनी पड़ी। अब नहीं। हम वीर जारा देखकर खुश हैं।'
'सैयारा' के वक्त भी आए थे वीडियो
अरहान खान और अनीत पड्डा की मूवी के दौरान भी थिएटर्स से ऐसे ही वीडियोज सामने आए थे, जहां लोग दहाड़े मार-मारकर रोते दिखे थे। और अब एक बार फिर से वही हो रहा है। हालांकि उस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। लेकिन ये फिल्म 4 दिन में भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है।
You may also like

India Rice Exports: भारत ने चुन लिए हैं अपने '26'... पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने, 1.8 लाख करोड़ का यह महाप्लान कैसा?

पुणेः बाल-बाल बचे 50 यात्री, एसटी बस देखते ही देखते जलकर खाक

एक निवाला खाया और बेहोश... सतीश शाह की कैसे हुई मौत? एक्टर के मैनेजर ने बताया उस आधे घंटे में क्या हुआ

ला लीगा: विलारियल ने तीसरा स्थान पक्का किया, रोमांचक मुकाबले में गिरोना की जीत

जल्दी करें! सिर्फ 7 दिन बाकी, मारुति की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, बलेनो भी लिस्ट में




