गाजियाबाद/कानपुर: यूपी के गाजियाबाद में एक ऐसी घटना घटी, जिससे कानपुर के परिवार में कोहराम मच गया। यहां सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रिचा सचान नामक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। ड्यूटी पर जा रही रिचा रास्ते में कुत्ते को बचाने के चक्कर में अपनी बुलेट बाइक लेकर गिर पड़ी और सिर में चोट की वजह से जान चली गई। पिता ने बताया कि बेटी आईएएस बनना चाहती थी और कुछ महीनों के बाद ही शादी भी करने की तैयारी थी।
25 साल की रिचा सचान कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव की निवासी थीं। पिछले साल ही मेरठ पीटीएस में ट्रेनिंग के बाद गाजियाबाद में पहली पोस्टिंग मिली थी। पिता बाबूराम सचान ने बताया कि कुछ महीनों के बाद सर्दियों में बिटिया के शादी की तैयारी कर रहा था और अभी शव को कंधा देना पड़ा। परिवार में कोहराम मचा है।
रिचा के 3 भाई हैं, जिसमें से 2 इंजिनियर और एक टीचर हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी रिचा की शादी होनी थी। बाबूराम के अनुसार रिचा का सपना आईएएस अफसर बनने का था। इसी दौरान 2023 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती क्वालिफाई करके नौकरी पा गई। हालांकि अब भी वो अधिकारी बनने के इरादे से पढ़ना जारी रखे हुई थी।
महिला सब इंस्पेक्टर का नाम रिचा सचान है और वे मूल रूप से यूपी के कानपुर की रहने वाली थीं। रिचा की ड्यूटी कविनगर थाने के अंतर्गत थी और वे शास्त्री नगर के महिंद्रा एन्क्लेव में किराए का कमरा लेकर रह रही थीं। रविवार रात को लगभग 1 बजे रिचा रचान अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थीं। इसी दौरान शास्त्री नगर में कार्ट चौराहे पर उनकी बुलेट के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया।
अचानक ही रिचा की बुलेट कुत्ते से टकराई और वे नीचे गिर पड़ीं। उसी वक्त पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मारी और उनके सिर में गहरी चोट आई। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें कविनगर के सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रिचा सचान की मौत हो गई।
25 साल की रिचा सचान कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव की निवासी थीं। पिछले साल ही मेरठ पीटीएस में ट्रेनिंग के बाद गाजियाबाद में पहली पोस्टिंग मिली थी। पिता बाबूराम सचान ने बताया कि कुछ महीनों के बाद सर्दियों में बिटिया के शादी की तैयारी कर रहा था और अभी शव को कंधा देना पड़ा। परिवार में कोहराम मचा है।
रिचा के 3 भाई हैं, जिसमें से 2 इंजिनियर और एक टीचर हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी रिचा की शादी होनी थी। बाबूराम के अनुसार रिचा का सपना आईएएस अफसर बनने का था। इसी दौरान 2023 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती क्वालिफाई करके नौकरी पा गई। हालांकि अब भी वो अधिकारी बनने के इरादे से पढ़ना जारी रखे हुई थी।
महिला सब इंस्पेक्टर का नाम रिचा सचान है और वे मूल रूप से यूपी के कानपुर की रहने वाली थीं। रिचा की ड्यूटी कविनगर थाने के अंतर्गत थी और वे शास्त्री नगर के महिंद्रा एन्क्लेव में किराए का कमरा लेकर रह रही थीं। रविवार रात को लगभग 1 बजे रिचा रचान अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थीं। इसी दौरान शास्त्री नगर में कार्ट चौराहे पर उनकी बुलेट के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया।
अचानक ही रिचा की बुलेट कुत्ते से टकराई और वे नीचे गिर पड़ीं। उसी वक्त पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मारी और उनके सिर में गहरी चोट आई। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें कविनगर के सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रिचा सचान की मौत हो गई।
You may also like
महापौर व नगर आयुक्त एक सितंबर से अधिकारियों के साथ वार्डों में जाकर जनता को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक
वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई और सीवरेज की मिलेगी सुविधा,सूजाबाद में बनेगा वाटर सप्लाई
मोदी-जिनपिंग की अगली बैठक पक्की, क्या तियानजिन से निकलेगा नया संदेश?
दक्षिणी विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में खुलेगा डिजिटल गुरुकुल : डॉ नीलकंठ तिवारी
सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में 42वीं रैंक पर भड़के जिलाधिकारी