नई दिल्ली: आईपीएल में शनिवार की रात जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला हुआ। जयपुर से करीब 886 किमी दूर रावलपिंडी में पाकिस्तान सुपर लीग का मैच खेला गया। इसमें पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस की भिड़ंत हुई। लखनऊ के लिए अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में विस्फोटक बैटिंग की तो पेशावर के लिए भी अब्दुल समद के बल्ले से विस्फोटक पारी निकली। आईपीएल वाले ने चार छक्के मारेलखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 19 ओवर के बाद 5 विकेट पर 153 रन था। टीम के लिए 165 तक जाना भी मुश्किल दिख रहा था लेकिन अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्के मारे। संदीप शर्मा के इस ओवर में कुल 27 रन बने। इसकी मदद से टीम 180 रनों तक पहुंच गई। अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 300 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। आखिरी ओवर में ही उन्होंने 5 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए।
पीएसएल में 286 का स्ट्राइक रेटपेशावर जाल्मी के अब्दुल सदम पाकिस्तान के लिए 5 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने भी मुल्तान के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग की। 14 गेंदों पर समद के बल्ले से 286 की स्ट्राइक रेट से 40 रन निकले। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के मारे। 18वें ओवर में आकिफ जावेद के खिलाफ उन्होंने दो छक्के और दो चौके मारे। इस ओवर में पेशावर के बल्लेबाजों ने 24 रन बटोरे। इसमें समद ने 5 गेंदों पर 22 रन बनाए। उन्होंने 17वें ओवर में नसीम शाह के भाई उबैद शाह के ओवर में एक छक्का और दो चौका लगाया था।That's how you wrap up an innings 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🎥 Abdul Samad went into slam mode to take #LSG to a total of 180/5 💪
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/mTQjKq3r5E
दोनों अब्दुल समद प्लेयर ऑफ द मैच बनेलखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रनों से जीत हासिल की। वहीं पेशावर जाल्मी को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 120 रनों की बड़ी जीत मिली। दोनों ही मैच में अब्दुल समद ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 27 साल के पाकिस्तानी अब्दुल समद का यह पाकिस्तान सुपर लीग में पहला ही मुकाबला था। पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर उनका टी20 इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था।The solid arm of Abdul Sammad sends it past the ropes 🔥#HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvMS pic.twitter.com/px95GsC7Py
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 19, 2025
You may also like
रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र, भगवान श्रीकृष्ण से भी है इसका सम्बन्ध ∘∘
किस्मत बदल देता है चांदी का छल्ला', भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ ∘∘
शादीशुदा महिलाएं रोजाना करें ये काम, पति की बदल जाएगी किस्मत, घरेलू दुःख होंगे दूर ∘∘
छिपकली के संकेत: जानें कैसे ये जीव भविष्य की घटनाओं का संकेत देते हैं
पुतिन की 'ईस्टर युद्धविराम' घोषणा पर ब्रिटेन की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?