ऋषिकेश: धर्मनगरी ऋषिकेश से एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसमें एक महिला का जीवन अधर में पड़ गया है। पांच बच्चों की मां को दूसरे धर्म के एक युवक से इश्क हो गया। दोनों के बीच फोन पर बातें और चोरी छिपे मिलना जुलना भी शुरू हो गया। एक दिन महिला ने प्रेमी को घर पर बुला लिया। अचानक पति बाहर से आ गया और रंगेहाथों पकड़ लिया। पति ने हंगामा किया और पुलिस बुला ली।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सुलह कराने की कोशिश की। बात नहीं बनी तो तीनों को थाने ले गए। पति ने अब पत्नी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। वहीं, प्रेमी भी साथ रहने को राजी नहीं है। फिलहाल महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। पुलिस उसके पति को समझाने की कोशिशों में जुटी है।
पुलिस पति को समझाने में जुटीपुलिस ने बताया कि पति और प्रेमी दोनों ने महिला को अपने साथ रहने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पांचों बच्चों की परवरिश पति अकेले कर रहा है। पुलिस उसे समझा बुझाकर पत्नी को वापस ले जाने का प्रयास कर रही है। 2 सितंबर को पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ अपने ही घर में रंगेहाथों पकड़ लिया था।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सुलह कराने की कोशिश की। बात नहीं बनी तो तीनों को थाने ले गए। पति ने अब पत्नी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। वहीं, प्रेमी भी साथ रहने को राजी नहीं है। फिलहाल महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। पुलिस उसके पति को समझाने की कोशिशों में जुटी है।
पुलिस पति को समझाने में जुटीपुलिस ने बताया कि पति और प्रेमी दोनों ने महिला को अपने साथ रहने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पांचों बच्चों की परवरिश पति अकेले कर रहा है। पुलिस उसे समझा बुझाकर पत्नी को वापस ले जाने का प्रयास कर रही है। 2 सितंबर को पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ अपने ही घर में रंगेहाथों पकड़ लिया था।
You may also like
यहां हर साल` लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था
भयंकर ठंड, ऊपर` से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
खटिया पर सोने` के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सुंदर और सुशील` होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
डायबिटीज मरीजों के` लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..