अगली ख़बर
Newszop

हरदोई में खूंखार सांड ने मचाया तांडव... 2 लोगों को सींग घोंपकर मार डाला, 10 लोग घायल, सांड भी मारा गया

Send Push
सुधांशु मिश्र, हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई के हरियावां क्षेत्र में आवारा सांड के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी है और दस लोग घायल हो गए। वन विभाग एवं पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ सांड़ को ट्रैक्टरों से दबाकर मार डाला। घायलों इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक सांड कस्बे में सोमवार रात घुस आया है। इस दौरान सांड ने कई जगहों पर लोगों पर हमला किया, दहशत इतनी ज्यादा हो गई कि जिसको भी कहीं छुपने की जगह मिली वह वहां छुप गए। इसके बाद सांड पड़ोस के गांव जतुली और उतरा में गया और वहां भी कई लोगों पर हमला किया।

घूम-घूमकर लोगों को मारा
ग्रामीणों के अनुसार सांड ने कस्बा निवासी दो लोगों की मौत और मातम मनाने आए लोगों पर हमला किया लेकिन यहां कई लोग थे, जिन्होंने उसे किसी तरह भगा दिया। थोड़ा आगे चलकर घर के बाहर बैठे एक युवक पर हमला किया तो युवक घर में घुस गया तो सांड ने बाहर बंधी भैंस को घायल कर दिया। इसके बाद सांड ने श्याम लखन कश्यप पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद बबलू माली पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

वहीं पावर हाउस के पास श्याम कुमार अवस्थी मझीले पर हमला कर उसका पेट सींगों से फाड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। चीनी मिल के पास कुरसेली तिराहे पर कई लोगों पर हमला किया। इसके बाद सांड उतरा गांव पहुंचा और यहां 5 लोगों को मारकर घायल कर दिया। सांड के हमले से पूरे गांव में कोहराम मच गया।


वन विभाग एवं पुलिस टीम ने ट्रैक्टर से दबाकर मार डाला
लोगों ने पुलिस एवं वन विभाग को सांड के आतंक की सूचना दी। इसके बाद वहां पुलिस एवं वन विभाग की टीम पहुंची और उसने ग्रामीणों को सहयोग से सांड को काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह इतना हिंसक था कि काबू में नहीं आया। इसके बाद 3 ट्रैक्टरों से एक साथ सांड को घेरा गया और फिर उसे खत्म कर दिया गया।

दो की मौत, 10 घायल
हरियावां थाना क्षेत्र हरियावां कस्बा निवासी अशोक कुमार मिश्रा,उतरा गांव निवासी प्रभु दयाल, जतुली गांव निवासी सूरज बख्श और रामदयाल, हरियावां कस्बा निवासी मझीले अवस्थी, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी आदेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरियावां ले जाया गया। जहां पर 6 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए हरदोई के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

यहां पर चिकित्सक ने आदेश कुमार और अशोक कुमार मिश्रा की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जबकि प्रभुदयाल, सूरज बख्श और रामदयाल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां पर कुछ देर बाद रामदयाल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं एंबुलेंस से हरदोई आ रहे हैं घायल मझीले श्यामा कुमार उर्फ मझीले अवस्थी की रास्ते में मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

सीओ बोले
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है और सांड की पेड़ से टकराने से मौत हो गयी है। घायलों का इलाज जारी है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें