भोपाल: ढाबे पर खाना खाने निकले नौसेना के दो जवानों की भोपाल-इंदौर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर मुबारकपुर टोल के पास हुआ। दोनों जवान वाटर स्पोर्ट्स के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पिछले तीन महीने से भोपाल में थे। यह घटना सुबह लगभग तीन बजे हुई।
केरल के रहने वाले थे दोनों जवान
नौसेना के ये दोनों जवान विष्णु आर्य रघुनाथ (27) और आनंद कृष्णन (18) केरल के अलपुझा जिले के रहने वाले थे। वे वर्तमान में कोच्चि के नेवल बेस में पदस्थ थे। प्रशिक्षण शिविर के लिए वे करीब तीन महीने पहले भोपाल आए थे और श्यामला हिल्स इलाके के अंसल अपार्टमेंट में रह रहे थे।
बिजली के खंभे से टकराने की आशंका
शनिवार रात को दोनों दोस्त भोपाल-इंदौर राजमार्ग स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात करीब तीन बजे एफआरवी को मुबारकपुर टोल और रक्षा विहार कालोनी के बीच एक हादसे की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि उनकी स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई।
पीछे से हुआ बाइक को नुकसान
हालांकि, बाइक के पिछले हिस्से में जिस तरह की टूट-फूट है, उससे किसी भारी वाहन से टक्कर लगने की भी आशंका जताई जा रही है। दुर्घटनास्थल के पास एक कट प्वाइंट भी है और वहां स्ट्रीट लाइट चालू नहीं थी। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ सका है।
दोनों के हेलमेट भी टूटे
पुलिस को बाइक और दोनों के शवों के पास सेंट्रल वर्ज पर दो टूटे-फूटे हेलमेट मिले हैं। हेलमेट जिस तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, उससे हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों जवान केरल के अलपुझा जिले के रहने वाले थे। दोनों नौसेना में कार्यरत थे और वर्तमान में कोच्चि के नेवल बेस में पदस्थ थे।
केरल के रहने वाले थे दोनों जवान
नौसेना के ये दोनों जवान विष्णु आर्य रघुनाथ (27) और आनंद कृष्णन (18) केरल के अलपुझा जिले के रहने वाले थे। वे वर्तमान में कोच्चि के नेवल बेस में पदस्थ थे। प्रशिक्षण शिविर के लिए वे करीब तीन महीने पहले भोपाल आए थे और श्यामला हिल्स इलाके के अंसल अपार्टमेंट में रह रहे थे।
बिजली के खंभे से टकराने की आशंका
शनिवार रात को दोनों दोस्त भोपाल-इंदौर राजमार्ग स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात करीब तीन बजे एफआरवी को मुबारकपुर टोल और रक्षा विहार कालोनी के बीच एक हादसे की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि उनकी स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई।
पीछे से हुआ बाइक को नुकसान
हालांकि, बाइक के पिछले हिस्से में जिस तरह की टूट-फूट है, उससे किसी भारी वाहन से टक्कर लगने की भी आशंका जताई जा रही है। दुर्घटनास्थल के पास एक कट प्वाइंट भी है और वहां स्ट्रीट लाइट चालू नहीं थी। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ सका है।
दोनों के हेलमेट भी टूटे
पुलिस को बाइक और दोनों के शवों के पास सेंट्रल वर्ज पर दो टूटे-फूटे हेलमेट मिले हैं। हेलमेट जिस तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, उससे हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों जवान केरल के अलपुझा जिले के रहने वाले थे। दोनों नौसेना में कार्यरत थे और वर्तमान में कोच्चि के नेवल बेस में पदस्थ थे।
You may also like

अनिरुद्धाचार्य ने सनातन यात्रा में किया पूरी-सब्जी का प्रबंध, धीरेन्द्र शास्त्री बोले, बाबा न होते तो खिचड़ी...

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बेटी का कराया मुंडन संस्कार, पाकिस्तानी भाभी ने गंगा में डुबकी भी लगाई

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का हॉट बिकिनी में सेक्सी वीडियो वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश!

IRE vs BAN T20: आयरलैंड को लगा झटका, Ross Adair हुए टी20 सीरीज से बाहर; 19 साल के बल्लेबाज़ को मिली जगह

महालक्ष्मी अय्यर : भारतीय संगीत की मधुर आवाज, जो दिलों को छू लेती है




