मां अपने बच्चे के लिए यमराज से भी भिड़ जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू अपने शावक की जान के लिए जंगल के खूंखार शिकारी टाइगर से भिड़ जाती है। मामला बस्तर के नारायणपुर का है।
जहां के घने जंगलों में बाघ मौके का फायदा उठाकर भालू के बच्चे को निपटाने की फिराक में था। लेकिन शावक की मां खतरे को भांप लेती है, और बच्चे की जान बताने के लिए बाघ से भिड़ जाती है। वह टाइगर पर सामने से अटैक कर देती है। हैरानी की बात ये रही कि बाघ पहले तो कुछ पल तक बस वहीं बैठा रहा, लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि इस मां के आगे उसकी नहीं चलेगी, तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
'मां आखिर मां होती है..'इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी X पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- मां आखिर मां होती है.., अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई। मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग के मुताबिक अच्छी बात ये है कि मादा भालू और उसका बच्चा सुरक्षित है। साथ ही बाघ को भी कोई चोट नहीं आई। दोनों जानवर बाद में अपने-अपने रास्ते चले गए।
वीडियो को साउंड ऑन करके देखें...यह वीडियो X पर @youareYukesh ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - वीडियो को साउंड ऑन करके देखें... एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ का सामना करती है और बाघ को भाग जाने पे मजबूर करती है, सवाल ये है कि हम इन्हें बचाने के लिए क्या कर रहे हैं? वीडियो बस्तर के नारायणपुर का है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 55 हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि लोग मां की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि मां तो मां होती हैं... जबकि कईयों ने लिखा - दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती हैं!
जहां के घने जंगलों में बाघ मौके का फायदा उठाकर भालू के बच्चे को निपटाने की फिराक में था। लेकिन शावक की मां खतरे को भांप लेती है, और बच्चे की जान बताने के लिए बाघ से भिड़ जाती है। वह टाइगर पर सामने से अटैक कर देती है। हैरानी की बात ये रही कि बाघ पहले तो कुछ पल तक बस वहीं बैठा रहा, लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि इस मां के आगे उसकी नहीं चलेगी, तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
'मां आखिर मां होती है..'इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी X पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- मां आखिर मां होती है.., अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई। मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग के मुताबिक अच्छी बात ये है कि मादा भालू और उसका बच्चा सुरक्षित है। साथ ही बाघ को भी कोई चोट नहीं आई। दोनों जानवर बाद में अपने-अपने रास्ते चले गए।
वीडियो को साउंड ऑन करके देखें...यह वीडियो X पर @youareYukesh ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - वीडियो को साउंड ऑन करके देखें... एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ का सामना करती है और बाघ को भाग जाने पे मजबूर करती है, सवाल ये है कि हम इन्हें बचाने के लिए क्या कर रहे हैं? वीडियो बस्तर के नारायणपुर का है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 55 हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि लोग मां की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि मां तो मां होती हैं... जबकि कईयों ने लिखा - दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती हैं!
You may also like
Rajasthan: कांग्रेस विधायक ने सीएम भजनलाल की तारीफ में कह दिए बड़े बड़े....बता दिया कलयुग का देवता
पिस्ता से बनाएं अपने घर पर ही फेस पैक और रखे अपने चेहरे को खूबसूरत
इलाहाबाद हाई कोर्ट: 11 लाख पेंडिंग केस और इंसाफ़ के इंतज़ार में बूढ़े होते लोग
हैदराबाद में पार्किंग में सो रही बच्ची की कार से कुचलकर मौत
भीलवाड़ा में प्रेमी की गिरफ्तारी: गांव वालों ने किया हंगामा