नई दिल्ली: पीएम मोदी आसियान समिट के लिए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री इस समिट को वर्चुअली संबोधित करेंगे। हालांकि, आसियान समिट के लिए 10 सदस्य देशों के अलावा चीन, अमेरिका और जापान के लीडर भी इसट्ठा हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि वे (पीएम मोदी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात से बचना चाह रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने ट्रंप के दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर सम्मेलन में जाएंगे या नहीं? अब यह लगभग तय हो गया है कि प्रधानमंत्री वहां नहीं जाएंगे। इसका मतलब है कि विश्व के कई नेताओं से गले मिलने, फोटो खिंचवाने और खुद को विश्वगुरु बताने के कई मौके हाथ से निकल गए।...' पीएम मोदी के वहां नहीं जाने की वजह साफ है, वे राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां पर मौजूद होंगे। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था।
गाने की लाइन लिखकर किया दावाजयराम रमेश ने एक पुराने बॉलीवुड गाने की लाइन लिखते हुए साफ दावा किया पीएम मोदी को लगता है कि ट्रंप जिस तरह की बातें करते आए हैं, वैसे में उनके सामने होना जोखिम से खाली नहीं होगा। उनके मुताबिक, 'सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में संदेश पोस्ट करना एक बात है, लेकिन उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने होना, जिसने 53 बार ऑपरेशन सिंदूर रोकने का दावा किया है और पांच बार यह कहा है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा किया है, यह दूसरी बात है। यह उनके लिए काफी जोखिम भरा है। प्रधानमंत्री शायद अब उस पुराने हिट बॉलीवुड गाने को याद कर रहे होंगे- बच के रहना रे बाबा, बच के रहना।'
बिहार चुनाव के कारण तो नहीं टाला दौरा?हालांकि, पीएम मोदी के आसियान समिट में न जाने का एक कारण बिहार चुनाव को भी बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि बिहार में जल्द ही होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने आसियान दौरे को वर्चुअली संबोधित करना ठीक समझा है। बता दें कि बिहार में पहले चरण के तहत मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण में वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इस बीच मलेशिया की राजधानी में यह कार्यक्रम 26 से लेकर 28 अक्टूबर तक चलने वाला है। ऐसे में अगर पीएम मोदी ~लेशिया दौरे पर चले जाते तो इस चुनावी माहौल में उनके कई दिन खराब हो सकते थे।
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने ट्रंप के दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर सम्मेलन में जाएंगे या नहीं? अब यह लगभग तय हो गया है कि प्रधानमंत्री वहां नहीं जाएंगे। इसका मतलब है कि विश्व के कई नेताओं से गले मिलने, फोटो खिंचवाने और खुद को विश्वगुरु बताने के कई मौके हाथ से निकल गए।...' पीएम मोदी के वहां नहीं जाने की वजह साफ है, वे राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां पर मौजूद होंगे। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था।
गाने की लाइन लिखकर किया दावाजयराम रमेश ने एक पुराने बॉलीवुड गाने की लाइन लिखते हुए साफ दावा किया पीएम मोदी को लगता है कि ट्रंप जिस तरह की बातें करते आए हैं, वैसे में उनके सामने होना जोखिम से खाली नहीं होगा। उनके मुताबिक, 'सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में संदेश पोस्ट करना एक बात है, लेकिन उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने होना, जिसने 53 बार ऑपरेशन सिंदूर रोकने का दावा किया है और पांच बार यह कहा है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा किया है, यह दूसरी बात है। यह उनके लिए काफी जोखिम भरा है। प्रधानमंत्री शायद अब उस पुराने हिट बॉलीवुड गाने को याद कर रहे होंगे- बच के रहना रे बाबा, बच के रहना।'
बिहार चुनाव के कारण तो नहीं टाला दौरा?हालांकि, पीएम मोदी के आसियान समिट में न जाने का एक कारण बिहार चुनाव को भी बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि बिहार में जल्द ही होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने आसियान दौरे को वर्चुअली संबोधित करना ठीक समझा है। बता दें कि बिहार में पहले चरण के तहत मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण में वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इस बीच मलेशिया की राजधानी में यह कार्यक्रम 26 से लेकर 28 अक्टूबर तक चलने वाला है। ऐसे में अगर पीएम मोदी ~लेशिया दौरे पर चले जाते तो इस चुनावी माहौल में उनके कई दिन खराब हो सकते थे।
You may also like
न MBBS, न CS...अमेरिका की वो डिग्री, जिसे पाकर बेरोजगार नहीं होंगे स्टूडेंट्स, भर-भरकर मिलेंगी जॉब्स!
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रही मां` को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की` FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ` प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
पत्नी से झगड़ कर फंदे से लटकर कर ली खुदकुशी