Next Story
Newszop

Gwalior: माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने धंसक गई सड़क; गड्ढे में झांका तो दिखा ऐसा नजारा लोग रह गए दंग

Send Push
ग्वालियरः मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर अपनी बदहाल सड़कों के लिए पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच एक बार फिर शहर की सड़क में सड़क धंसने की खबर सामने आई। इस बार दो इस गड्ढे से 20 फुट गहराई वाली सुरंगनुमा आकृति सामने आई है। गनीमत रही कि माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने धंसी सड़क से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।





गौरतलब है कि वर्तमान में ग्वालियर की सड़कों का मुद्दा भोपाल की गलियों में भी गूंज रहा है। इसी बीच शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गो में से एक नदी गेट चौराहे पर सड़क धंस गई। यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के महल के लिए भी रास्ता बना हुआ है। इस सड़क पर एक और चैंबर कवर टूटने से गड्ढा हो गया। लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।





गड्ढे से नजर आई लंबी सुरंग

जब लोगों ने गड्ढे में झांककर देखा तो हैरान हो गए। यहां करीब 20 फीट लंबी सुरंग दिखाई दी। इसे देखकर लग रहा है मानो किसी पुरानी सुरंग का गेट खुल गया हो। जिसमें भीतर से बनी हुई दीवारें भी साफ नजर आ रही है। इस सुरंग को देखकर लोग कई तरह की चर्चाएं करने लगे। कोई इसे महल से जुड़ी सुरंग बता रहा है तो वहीं कुछ का कहना है कि यह ग्वालियर का पुराना शिवर का ड्रेनेज सिस्टम है जो आज भी सड़कों को के नीचे सुरक्षित और मजबूती से खड़ा है।





नगर निगम के प्रयास भी नाकाफी

इस साल जब से बारिश का दौर शुरू हुआ है तब से शहर के अलग-अलग हिस्सों में सड़क के धंसने का सिलसिला जारी है। हालात ये है कि उन गड्ढों को लाने वाले वाहन किसी दूसरे गड्ढे में समा जा रहे है। साथ ही नगर निगम के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। वहीं, अब फिर सामने आए इस गड्ढे को लेकर लोग नगर निगम और प्रशासनिक लापरवाही को बता रहे हैं।





आपको बता दें कि जिस सड़क पर ये गड्ढा हुआ है ये शहर की प्रमुख सड़क है। शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली इस सड़क पर ट्रैफिक का भी भरी लोड रहता है। यही वजह है कि अगर कोई इस गड्ढे में गिर जाता या गिरकर चोटिल भी हो सकता था। लेकिन गनीमत रही कि इस तरह का कोई दृश्य लोगो को देखने को नहीं मिला।

Loving Newspoint? Download the app now