विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 4', 'द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स' और 'परम सुंदरी' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली। 5 सितंबर को 'बागी 4' के साथ रिलीज हुई 'द बंगाल फाइल्स' ने सुस्त ओपनिंग की थी और दूसरे दिन भी यही हाल रहा। हालांकि, इसने थोड़ी सी बढ़त जरूर दिखाई। 'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स ट्रायोलॉजी' की तीसरी फिल्म है, और सबसे कमजोर रही है। इसका दो दिन का कलेक्शन 5 करोड़ भी पार नहीं हो पाया, जबकि इसी की बिरादरी की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने दो दिनों में 12 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
'द बंगाल फाइल्स' एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह साल 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों की बर्बर कहानी दिखाती है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार हैं।
'द बंगाल फाइल्स' कलेक्शन डे 2
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द बंगाल फाइल्स' ने 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, और दूसरे दिन इसने 2.25 करोड़ कमाए। इस तरह विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने दो दिन में महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि इसका बजट 50 करोड़ के आसपास है।
'द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स' के आगे सब फुस्स, 2 दिन में बनाया ये रिकॉर्ड
वहीं, इसी के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म The Conjuring: Last Rites ने तहलका मचा दिया है। यह फिल्म हाल ही रिलीज हुईं सभी हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ गई है और बॉक्स ऑफिस पर उन्हें दो दिन में ही पानी पिला दिया है। पहले दिन 17.5 करोड़ की ओपनिंग करने वाली 'द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स' ने दूसरे दिन 17.50 करोड़ कमाए और दो दिन में 35 करोड़ का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया। इस तरह यह साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई। इसने 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' के कलेक्शन को भी आसानी से पीछे छोड़ दिया।
'बागी 4' को भी लगा झटका, 'कुली' और 'वॉर 2' एकदम फुस्स
उधर, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' ने भी दो दिन में 'द बंगाल फाइल्स' से ज्यादा कमा गई। इसने 21 करोड़ कमा लिए, हालांकि दूसरे दिन 'बागी 4' धड़ाम से नीचे गिर गई। ओपनिंग डे पर इसने 12 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे यह आंकड़ा 9 करोड़ पर रहा। वहीं, रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का दम निकल चुका है। दोनों की कमाई लाखों में गिरने के बाद सिंगल डिजिट पर है। 'कुली' ने 24वें दिन हिंदी भाषा से एक लाख, तमिल से 13 लाख, तेलुगू से 4 लाख और कन्नड़ भाषा से 1 लाख रुपये कमाए। इसका कुल कलेक्शन देशभर में 284.24 करोड़ हो चुका है। वहीं, 'वॉर 2' ने 24वें दिन हिंदी से 5 लाख, तमिल से 1 लाख और तेलुगू से 2 लाख रुपये कमाए। इसने देशभर में 236.39 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'द बंगाल फाइल्स' एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह साल 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों की बर्बर कहानी दिखाती है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार हैं।
'द बंगाल फाइल्स' कलेक्शन डे 2
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द बंगाल फाइल्स' ने 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, और दूसरे दिन इसने 2.25 करोड़ कमाए। इस तरह विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने दो दिन में महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि इसका बजट 50 करोड़ के आसपास है।
'द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स' के आगे सब फुस्स, 2 दिन में बनाया ये रिकॉर्ड
वहीं, इसी के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म The Conjuring: Last Rites ने तहलका मचा दिया है। यह फिल्म हाल ही रिलीज हुईं सभी हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ गई है और बॉक्स ऑफिस पर उन्हें दो दिन में ही पानी पिला दिया है। पहले दिन 17.5 करोड़ की ओपनिंग करने वाली 'द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स' ने दूसरे दिन 17.50 करोड़ कमाए और दो दिन में 35 करोड़ का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया। इस तरह यह साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई। इसने 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' के कलेक्शन को भी आसानी से पीछे छोड़ दिया।
'बागी 4' को भी लगा झटका, 'कुली' और 'वॉर 2' एकदम फुस्स
उधर, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' ने भी दो दिन में 'द बंगाल फाइल्स' से ज्यादा कमा गई। इसने 21 करोड़ कमा लिए, हालांकि दूसरे दिन 'बागी 4' धड़ाम से नीचे गिर गई। ओपनिंग डे पर इसने 12 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे यह आंकड़ा 9 करोड़ पर रहा। वहीं, रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का दम निकल चुका है। दोनों की कमाई लाखों में गिरने के बाद सिंगल डिजिट पर है। 'कुली' ने 24वें दिन हिंदी भाषा से एक लाख, तमिल से 13 लाख, तेलुगू से 4 लाख और कन्नड़ भाषा से 1 लाख रुपये कमाए। इसका कुल कलेक्शन देशभर में 284.24 करोड़ हो चुका है। वहीं, 'वॉर 2' ने 24वें दिन हिंदी से 5 लाख, तमिल से 1 लाख और तेलुगू से 2 लाख रुपये कमाए। इसने देशभर में 236.39 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
You may also like
Sports News- साउथ अफ्रीका को 342 रनों से हराकर इंग्लैंड ने तौड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स
Rajasthan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थियों को जोड़ने के लिए भजनलाल सरकार चलाएगी ये अभियान
AC Service Tips- आप किस समय कराते हैं AC सर्विस, जानिए इसका सही समय
BRICS देश वैम्पायर, अमेरिका का खून चूस रहे... ट्रंप के ट्रेड सलाहकार ने फिर भारत को धमकाया, चीन का दिखाया डर
क्या भोजपुरी स्टार Pawan Singh ने Reality Show में किया नया धमाका? जानें 'Rise and Fall' की खास बातें!