Next Story
Newszop

Delhi News: 1 करोड़ से ज्यादा नकली दवाइयों की कीमत, भारी तादाद में नकली खेप बरामद

Send Push
नई दिल्लीः चूरन, चॉक और फूड सप्लिमेंट के मिक्सचर को टेबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन का रूप देकर ब्रैडेड कंपनियों की जीवन रक्षक दवा के तौर पर बेचने वाले रैकेट की पूरी चेन को खंगाला जा रहा है। बरामद नकली दवा की खेप का ब्रैडेड कंपनियों से वैल्यू पता किया गया है, जो अगर असली के तौर पर बेची जाती तो 1 करोड़ 5 लाख रुपये तक आरोपी कमा लेते। फैक्ट्रियों से रिकवर नकली दवा बनाने और पैकिंग करने वाली मशीनों का रेट 40-50 लाख रुपये के बीच आंका गया है।



कई राज्यों में पुलिस ने की जांच

क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग स्क्वॉड (AGS) ने 30 जुलाई को इस गिरोह के लिए दिल्ली-एनसीआर में नकली दवा की खेप पहुंचाने वाले दो भाइयों को पकड़ा था। इसके बाद जांच दिल्ली से होते हुए यूपी के मुरादाबाद, गोरखपुर, देवरिया, हरियाणा के जींद, पानीपत और हिमाचल प्रदेश के बद्दी और सोलन तक पहुंच गई। जींद और बद्दी में नकली दवा बनाने और पैकिंग करने वाली फैक्ट्रियां भी मिल गई। पुलिस ने मास्टरमाइंड गोरखपुर के राजेश मिश्रा समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।




पूरी चेन खंगालने में जुटी पुलिस

हिमाचल में चल रही फैक्ट्री का मालिक फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश चल रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि हरियाणा के जींद में चल रही नकली दवा की फैक्ट्री का मालिक परमानंद है। वह मेडिकल स्टोर का लाइसेंस का दुरुपयोग कर नकली दवा बना रहा था।

Loving Newspoint? Download the app now