गुड़गांव : बात करने से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी दोस्त को गोली मार दी। गोली युवती के कंधे में लगी, जिसके बाद उन्हें सेक्टर-10 के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उद्योग विहार पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रतापगढ़ की युवती गुड़गांव में करती है जॉब
पुलिस के अनुसार, प्रतापगढ़ की युवती गुड़गांव की कंपनी में जॉब करती है। युवती डूंडाहेड़ा में किराए पर रहती है। युवती की दोस्ती जौनपुर निवासी विपिन से है। गुरुवार सुबह 10 बजे युवती ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रही थी। इस दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। युवती ने बताया कि वह ऑफिस के लिए निकल रही थी, तब आरोपी रूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठा हुआ था। वह उससे अंदर चलने की जिद करने लगा। युवती ने मना किया तो आरोपी ने हथियार निकाल लिया, इसके बाद उसने फायर कर दिया। युवती का कहना है कि आरोपी से बात होती थी, लेकिन वह अपने मन में क्या समझ बैठा, उसे नहीं पता। आरोपी विपिन एक निजी कंपनी में ड्राइवर है। युवती का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। गोली लगने से उसका खून काफी बह गया है। रिकवर होने में समय लगेगा।
गेट खुला तो घुस गया अंदर, किया इंतज़ार
जानकारी के अनुसार, युवती के घर में कार्ड लगाकर गेट से एंट्री होती है। मकान में एक आदमी भी रहता है, जब वह बाहर से कार्ड लगाकर अंदर आया तो आरोपी भी उसके साथ अंदर घुस गया और सीढ़ियों पर बैठ गया और युवती के बाहर निकलने का इंतजार करने लगा। जैसे ही युवती दिखी तो बात करने के बाद आरोपी ने गोली चला दी।
फायरिंग से इलाके में हड़कंप
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विपिन और युवती दोस्त थे। कुछ दिनो से युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था। जिससे नाराज होकर आरोपी ने उसे गोली मार दी। आरोपी से पूछताछ जारी है।
You may also like

PoK पर आखिरी अल्टीमेटम! भारत ने पाकिस्तान की दुखती रग पर रखा हाथ..अब कहां मुंह छिपाएगा मुल्ला मुनीर

'थामा' बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह, पीछे रह गई 'एक दीवाने की दीवानियत'

आजादी के बाद कराची छोड़ भारत आए थे पूर्वज, अब मुस्लिम बेटी बन सकती है अमेरिका में लेफ्टिनेंट गवर्नर, जानें कौन हैं

Chhath Puja 2025 In Periods Rules : मासिक धर्म में छठ व्रत के क्या हैं नियम, क्या अर्घ्य दे सकते हैं और प्रसाद तैयार कर सकते हैं?

'मुसलमानों को बनाया बंधुआ वोट बैंक', तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान और AIMIM का डबल अटैक




