प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में सपा एमएलसी मान सिंह यादव और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में तीखी बहस देखी जा सकती है। पुलिस अधिकारी सपा एमएलसी को अपनी टोन सही करने की नसीहत दे रहे हैं। भड़के मान सिंह यादव ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुना दी। उन्होंने अफसरों से कहा कि आप से ज्यादा पढ़ा लिखा हूं।
यूपी में आई लव मोहम्मद विवाद के बीच सपा के जिलाध्यक्ष अकमल इमाम ने सोशल मीडिया पर आई लव मोहम्मद का पोस्ट डाल दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसको लेकर सपा नेताओं में नाराजगी बढ़ गई थी। सपा नेता को छोड़ने की मांग को लेकर एमएलसी मान सिंह यादव समेत तमाम नेता डीजीपी के कार्यालय पहुंच गए थे। यहां सपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई।
डीसीपी को देखकर धरने पर बैठ गए एमएलसीबताया जा रहा है कि डीसीपी कुलदीप सिंह के दफ्तर में ना मिलने पर एमएलसी ने फोन पर बात किया था। डीसीपी ने एक घंटे बाद आने की बात कही थी लेकिन कुछ देर बाद ही दफ्तर पहुंच गए। सपा एमएलसी डीसीपी को देखकर वहीं धरने पर बैठ गए। एमएलसी ने अपनी नाराजगी जताई तो कहासुनी होने लगी। इसी बीच डीसीपी के बगल में खड़े दूसरे पुलिस अधिकारी ने सपा एमएलसी को टोन सही करने की हिदायत दे दी जिसके बाद मामला और गरमा गया।
डीसीपी ने मुद्दे पर बात करने को कहापुलिस अधिकारी के इतना कहते ही मान सिंह यादव भड़क गए और तेज आवाज में बात करने लगे। यादव ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं। मुझे डेमोक्रेसी मत सिखाइये। किस तरह का खेल चल रहा है, सब दिखाऊंगा। उधर, बढ़ते मामले को शांत करते हुए डीसीपी ने सपा एमएलसी से मुद्दे पर बात करने का अनुरोध किया जिसके बाद जाकर मामला ठंडा पड़ा।
यूपी में आई लव मोहम्मद विवाद के बीच सपा के जिलाध्यक्ष अकमल इमाम ने सोशल मीडिया पर आई लव मोहम्मद का पोस्ट डाल दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसको लेकर सपा नेताओं में नाराजगी बढ़ गई थी। सपा नेता को छोड़ने की मांग को लेकर एमएलसी मान सिंह यादव समेत तमाम नेता डीजीपी के कार्यालय पहुंच गए थे। यहां सपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई।
प्रयागराज में सपा एमएलसी मान सिंह यादव की पुलिस अफसरों से झड़प हो गई। @NavbharatTimes pic.twitter.com/IjHvjnUT5c
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) September 28, 2025
डीसीपी को देखकर धरने पर बैठ गए एमएलसीबताया जा रहा है कि डीसीपी कुलदीप सिंह के दफ्तर में ना मिलने पर एमएलसी ने फोन पर बात किया था। डीसीपी ने एक घंटे बाद आने की बात कही थी लेकिन कुछ देर बाद ही दफ्तर पहुंच गए। सपा एमएलसी डीसीपी को देखकर वहीं धरने पर बैठ गए। एमएलसी ने अपनी नाराजगी जताई तो कहासुनी होने लगी। इसी बीच डीसीपी के बगल में खड़े दूसरे पुलिस अधिकारी ने सपा एमएलसी को टोन सही करने की हिदायत दे दी जिसके बाद मामला और गरमा गया।
डीसीपी ने मुद्दे पर बात करने को कहापुलिस अधिकारी के इतना कहते ही मान सिंह यादव भड़क गए और तेज आवाज में बात करने लगे। यादव ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं। मुझे डेमोक्रेसी मत सिखाइये। किस तरह का खेल चल रहा है, सब दिखाऊंगा। उधर, बढ़ते मामले को शांत करते हुए डीसीपी ने सपा एमएलसी से मुद्दे पर बात करने का अनुरोध किया जिसके बाद जाकर मामला ठंडा पड़ा।
You may also like
गुल पनाग की चेन्नई यात्रा: ओणम के रंग में रंगी पारिवारिक यादें!
पुलिस मुठभेड़ में अरविंद हत्याकांड के दाे इनामी आराेपित गिरफ्तार, एक घायल
पीएम मोदी के 'मन की बात' में आत्मनिर्भर भारत पर जोर, मदन राठौड़ ने किया समर्थन
भारतीय परिवारों की वेल्थ 2024 बीते 8 वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ी: रिपोर्ट
Who Is Mithun Manhas In Hindi: कौन हैं मिथुन मन्हास?, बीसीसीआई अध्यक्ष की मिली अहम जिम्मेदारी