अहमदाबाद/वडोदरा: गुजरात के वडोदरा की पहचान खाने-पीने के शौकीन लोगों के तौर पर है, सेव उसल वडोदरा की चर्चित डिश है लेकिन वडोदरा में पानीपुरी को लेकर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। वडोदरा के सुरसागर तलाब के बाद पास एक महिला कम पानीपुरी दिए जाने पर सड़क पर बैठ गई। महिला के बीच सड़क पर बैठने से वहां पर भीड़ जुटने लगी। जब लोगों ने महिला से बीच सड़क पर बैठने का कारण पूछा तो वह फफक कर राेने लगी। महिला ने बताया कि वह पानीपुरी खाने के लिए आई थी। पानीपुरी वाले ने 20 रुपये में 6 पूरी की जगह इस महिला को सिर्फ 4 पूरी ही खिलाई।
महिला ने सड़क पर बैठ गई
पानीपुरी खाने की शौकीन महिला दुकानदार के कम पूरी देने से नाराज़ हो गई और छोटे बच्चे की तरह दो और पूरी खाने की जिद्द में सड़क पर धरना देने बैठ गई। सड़क पर चल रहे बवाल के चलते जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला रोते रोते पुलिस से मांग करने लगी कि सब को 20 रुपए में 6 पूरी खिलाता है मुझे दो पूरी कम खिलाई या तो दो और पूरी खिलाओ या सड़क पर खड़ी यह पानीपुरी की लारी हटाइए। घंटों तक चल रहे इस ड्रामे में पुलिस कड़ी मेहनत के बाद इस महिला को अपने साथ ले जाने में सफल हुई जिसके बाद सड़क पर लगा जाम तक हटा।
मेरे साथ करता है दादागिरी
महिला ने DIAL 112 की टीम के साथ जाने से पहले कहा कि लारी वाला गलत व्यव्हार करता है। वह कम पानीपुरी देता है और फिर दादागिरी करता है। महिला ने कहा कि इस लारी वाले की दुकान बंद होनी चाहिए।
महिला ने सड़क पर बैठ गई
पानीपुरी खाने की शौकीन महिला दुकानदार के कम पूरी देने से नाराज़ हो गई और छोटे बच्चे की तरह दो और पूरी खाने की जिद्द में सड़क पर धरना देने बैठ गई। सड़क पर चल रहे बवाल के चलते जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला रोते रोते पुलिस से मांग करने लगी कि सब को 20 रुपए में 6 पूरी खिलाता है मुझे दो पूरी कम खिलाई या तो दो और पूरी खिलाओ या सड़क पर खड़ी यह पानीपुरी की लारी हटाइए। घंटों तक चल रहे इस ड्रामे में पुलिस कड़ी मेहनत के बाद इस महिला को अपने साथ ले जाने में सफल हुई जिसके बाद सड़क पर लगा जाम तक हटा।
मेरे साथ करता है दादागिरी
महिला ने DIAL 112 की टीम के साथ जाने से पहले कहा कि लारी वाला गलत व्यव्हार करता है। वह कम पानीपुरी देता है और फिर दादागिरी करता है। महिला ने कहा कि इस लारी वाले की दुकान बंद होनी चाहिए।
You may also like
PhonePe को RBI से मिली नई मंजूरी, डिजिटल पेमेंट में बढ़ेगा प्रभाव
Rajasthan Unique Facts: जानिए कैसे राजस्थान के शहरों का है अपना अलग रंगीन कोड, हर शहर की अपनी पहचान
बेगूसराय में गरजे तेजस्वी खगड़िया में जुटाई ताकत, बोले, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई चाहिए तो बदलिए सरकार..!
'मुझे सिर्फ चार पूरी दी गईं', पानी पूरी वाले ने 2 पूरी कम दी तो महिला ने सड़क जाम कर दी; पुलिस भी समझाने में थक गई
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!