इस दिन मां लक्ष्मी औ कुबेर की पूजा भी की जाती है। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। इसलिए दिवाली हो या अक्षय तृतीया मां को खुश करने के लिए लोग कोशिश करते ही हैं। ऐसे में अक्षय तृतीया की बात करें तो माता के चरण वाली रंगोली आप बना सकते हैं। जो ना सिर्फ खूबसूरत दिखती हैं बल्कि माता के चरण आपके घर में आने का अहसास भी कराती हैं।(फोटो साभार: AI)
कम कलर में बनेगी ये रंगोली
यह रंगोली आसान होने के साथ ही कम से कम कलर में बनने वाली है। आपको एक सर्कल बनाने के बाद माता के चरण और इनके बीच में छोटा सा फूल बनाना है। अब सर्कल की पतली लेयर बनाकर बीच में कलर भर दें। इसके ऊपर डिजाइन बनाकर मनपसंद रंगों से सजा दें। अच्छी बात है कि इस रंगोली को बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।
नए-नए पैटर्न करें ट्राई
ज्यादा लोग रंगोली को सर्कल में बनाते हैं आप चाहें तो कोई और शेप भी ट्राई कर सकते हैं। जैसे कि यहां रेड कलर से माता के चरण बनाने के बाद आउटलाइन येलो से की गई है, छोटे-छोटे लाल और पीले फूलों से खूबसूरत रंगोली बनाई है। इसके अलावा आउटलाइन पैटर्न से पूरी रंगोली ही बनात सकते हैं।
बड़ी और आसान रंगोली
माता के चरण के साथ अगर आप बड़ी और आसान रंगोली बनाना चाहते हैं तो यह एकदम परफेक्ट रहेगी। सबसे पहले एक गोला बनाकर माता के चरण बनाएं। अब रंगोली के साइज के हिसाब से सर्कल बढ़ाते जाएं। खूबसूरत दिखाने के लिए ब्राइड और अलग-अलग कलर भर दें। चाहें तो हर एक गोले में आप एक अलग डिजाइन भी बना सकते हैं।
छोटी और आसान रंगोली
अगर मंदिर की दहलीज पर छोटी और खूबसूरत रंगोली बनाना हैं, तो सिंपल डिजाइन काम आएंगी। सबसे पहले किसी एक कलर से सर्कल या बॉक्स बनाकर उसे भर दें। अब रंगोली में माता के चरण बनाने के बाद कलर भरें या डिजाइन बनाएं। अब अपने हिसाब से डिजाइन बना लें या सर्कल बनाकर कलर से डॉट रखकर थंम से प्रेस कर सकती हैं।
यूनिक और खूबसूरत रंगोली

हो सकता है कि यह रंगोली आपको थोड़ी कठीन लगे लेकिन यह अक्षय तृतीय के लिए बेस्ट रहेगी। इसमें माता के चरण और कमल दोनों ही बने हैं। अगर आपके घर में बीच में खुला एरिया और उसके आस-पास दरवाजे हैं तो आप माता के दोनों साइड वाले पैर बना सकते हैं।
You may also like
घर वालों से झूठ बोलकर दिल्ली आए थे मनोज बाजपेयी, सच जानने पर पिता ने दी थी मजेदार प्रतिक्रिया
वक्फ कानून के खिलाफ दिल्ली में 'वक्फ बचाओ सम्मेलन'
यूपी : वाहन पंजीकरण प्रणाली में लापरवाही पर बड़ा कदम, 51 डीलरों और 28 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को नोटिस
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, बोले- विराट कोहली पर कार्रवाई नहीं, दिग्वेश राठी पर दो-दो बार जुर्माना
'या हबीबी, या हबीबी…' कहकर मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे पीएम मोदी, ओवैसी का हमला