गाजियाबाद: पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए भारत ने मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान के 9 आतंकवादी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसका असर हिंडन सिविल टर्मिनल पर भी पड़ा है। हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ने वाली सभी निजी एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइटों को अग्रिम आदेश तक के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। तड़के सुबह हिंडन एयरफोर्स स्टेशन जो सबसे सेंसिटिव जोन में गिना जाता है। उसकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह फैसला लिया गया। हिंडन एयरबेस वेस्टर्न एयर कमांड का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। इस बीच, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि टर्मिनल फिलहाल शनिवार (10 मई) को सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर एक संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया, 'मौजूदा प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए, हमारे नेटवर्क पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिसमें 7 मई को अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द करना शामिल है।' सबसे अधिक सेंसिटिव जोन में आता हैहिंडन सिविल टर्मिनल पर सुबह साढ़े सात बजे से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्टार एयर और फ्लाई बिग एयरलाइंस की फ्लाइटें अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरती हैं। करीब 16 से अधिक फ्लाइटें हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ान भरती हैं जो सीधे तौर पर हिंडन एयरबेस के अंतर्गत आता है। हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी फ्लाइटों के संचालन के लिए हिंडन एयरबेस में मौजूद लीज पर लिए गए एक रनवे का ही इस्तेमाल करती है। हिंडन सिविल टर्मिनल और हिंडन एयरबेस का रनवे वाला इलाका अंदर से आपस में मिलता है जो सुरक्षा के दृष्टि सबसे अधिक सेंसिटिव जोन में आता है। कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अभी तक एविएशन मिनिस्ट्री से दी गई जानकारी के अनुसार 10 मई की शाम 5 बजे तक यह व्यवस्था बनी रहेगी। बाकी निर्णय बाद में हालात देखते हुए लिया जाएगा। कस्टमर केयर से कर सकते हैं बातएयरलाइंस कंपनियों ने अपनी तरफ से ऑफिशियली सुबह-सुबह ही फ्लाइटों के रद्द होने और युद्ध के कारण फ्लाइटों पर इम्पैक्ट की बात स्वीकार की। इसके साथ उन्होंने अपने कस्टमर केयर से भी पैसेंजर्स को बात करके अपडेट लेकर ही किसी भी फ्लाइट को पकड़ने के लिए घर से बाहर निकलने की सलाह दी। चाहे वह हिंडन से हो या दिल्ली आईजीआई से हो। सभी कंपनियों के कस्टमर केयर का नंबर उनकी वेबसाइट और एक्स पर मौजूद है। एयरइंडिया एक्सप्रेस की तरफ से चेन्नई, बैंगलुरू, जयपुर, बनारस, गोवा, कोलकाता, भुवनेश्वर, पटना, बनारस के लिए फ्लाइट का संचालन किया जाता है। इसके अलावा स्टार एयर की तरफ से किशनगढ़, नांदेड़, अदमपुर और बैंगलुरू के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का संचालन होता है। अदमपुर एयरपोर्ट भी भारतीय वायु सेना की तरफ से ही संचालित होता है कुछ ऐसा ही हाल नांदेड़ का भी है यहां भी एटीसी एयरफोर्स ही संभालती है। वहीं फ्लाई बिग भटिंडा और लुधियान के लिए सेवाएं देती है। रात भर हिंडन एयरबेस में बढ़ी रही चहल-पहलकई हेलिकॉप्टर हिंडन एयरबेस का चक्कर लगाते हुए नजर आए। जबकि कई एयरक्राफ्ट भी हिंडन एयरबेस के ऊपर उड़ान भरते हुए दिखे। हिंडन एयरबेस को हमेशा बैकअप के तौर पर किसी भी सैन्य गतिविधि से पहले तैयार करके रखा जाता है। इसलिए इस तरह की चहल-पहले हमेशा की तरह देखने को मिली है। इससे पहले बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी भारतीय वायुसेना ने हिंडन एयरबेस में ही शरण दी थी। ट्रैफिक-व्यवस्था को किया गया मुस्तैदहिंडन एयरबेस की सुरक्षा में कोई कमी न आए और ट्रैफिक मुस्तैद रहे इसके लिए बुधवार सुबह ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ कदम उठाए। दिल्ली से मोहननगर को जाने वाली लेन पर लोहे के बैरिकेड लगा दिए गए ताकि ट्रैफिक बिल्कुल भी बाधित न हो । हालांकि दोपहर तक यहां भी सब कुछ सामान्य नजर आया।
You may also like
शाही गौरव और स्थापत्य कला का अद्भुत संगम है Udaipur City Palace, वीडियो में जानिए यहां घूमने का सही समय और दर्शनीय स्थल
बॉर्डर पपर तनाव के बीच CBI का राजस्थान में बड़ा एक्शन! जयपुर समेत 11 ठिकानों पर हुई छापेमारी, जानिए क्या है माजरा ?
IPL 2025: LSG vs RCB, मैच के दौरान खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये उपलब्धि
मनहेरू- भिवानी रेल दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल सफल
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट: जानें क्या है फिटमेंट फैक्टर का महत्व