पटना: बिहार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत लोक निजी भागीदारी मोड के तहत पटना क्लस्टर में 514 करोड़ 59 लाख रुपये का निवेश होगा। पटना के रामचक बैरिया में प्लांट लगाया जाएगा, जिसमें वैज्ञानिक तरीके से कचरा का निस्तारण किया जाएगा।
15 मेगावाट ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
13 नगर निकायों पटना, दानापुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ, संपतचक, मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर, पुनपुन और खुशरूपुर के अपशिष्टों को एकत्र करके बैरिया स्थित प्लांट लाया जाएगा। यहां 1 हजार 600 टन प्रतिदिन कचरा का प्रसंस्करण और निस्तारण किया जाएगा। ठोस अपशिष्ट से 15 मेगावाट ऊर्जा संयंत्र की स्थापना होगी।
100 टन प्रतिदिन के बॉयो-मिथन संयंत्र की स्थापना
इसके अलावा 100 टन प्रतिदिन के बॉयो-मिथनेशन संयंत्र की स्थापना होगी। 50 टन प्रतिदिन के एमआरएफ संयंत्र की स्थापना की जाएगी। 700 टन प्रतिदिन कम्पोस्ट प्लांट संयंत्र की स्थापना, 325 टन प्रतिदिन सैनेटरी लैंडफिल सुविधाओं का विकास और 250 टन प्रतिदिन एमआरएफ सह आरडीएफ संयंत्र की स्थापना की जाएगी।
शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में मिलेगी मदद
इन संयंत्रों में वैज्ञानिक तरीकों से कचरे का प्रसंस्करण और निस्तारण किया जाएगा। इससे शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। इससे पर्यावरण में भी सुधार होगा।
बख्तियारपुर, सहरसा, सिवान और मधेपुरा में औद्योगिक क्षेत्र विस्तार को मंजूरी
राज्य सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पटना के बख्तियारपुर, सहरसा, सिवान और मधेपुरा में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की राशि की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में गयाजी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ऑल-वेदर एयरपोर्ट बनाने का भी निर्णय लिया गया। कोहरा, धुंध और खराब मौसम के समय भी यहां विमानों की लैंडिंग हो सकेगी। इसके लिए गयाजी एयरपोर्ट का विस्तार होगा, जिसके लिए 18.24 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। बिहार कैबिनेट ने 137.17 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।
15 मेगावाट ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
13 नगर निकायों पटना, दानापुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ, संपतचक, मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर, पुनपुन और खुशरूपुर के अपशिष्टों को एकत्र करके बैरिया स्थित प्लांट लाया जाएगा। यहां 1 हजार 600 टन प्रतिदिन कचरा का प्रसंस्करण और निस्तारण किया जाएगा। ठोस अपशिष्ट से 15 मेगावाट ऊर्जा संयंत्र की स्थापना होगी।
100 टन प्रतिदिन के बॉयो-मिथन संयंत्र की स्थापना
इसके अलावा 100 टन प्रतिदिन के बॉयो-मिथनेशन संयंत्र की स्थापना होगी। 50 टन प्रतिदिन के एमआरएफ संयंत्र की स्थापना की जाएगी। 700 टन प्रतिदिन कम्पोस्ट प्लांट संयंत्र की स्थापना, 325 टन प्रतिदिन सैनेटरी लैंडफिल सुविधाओं का विकास और 250 टन प्रतिदिन एमआरएफ सह आरडीएफ संयंत्र की स्थापना की जाएगी।
शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में मिलेगी मदद
इन संयंत्रों में वैज्ञानिक तरीकों से कचरे का प्रसंस्करण और निस्तारण किया जाएगा। इससे शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। इससे पर्यावरण में भी सुधार होगा।
बख्तियारपुर, सहरसा, सिवान और मधेपुरा में औद्योगिक क्षेत्र विस्तार को मंजूरी
राज्य सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पटना के बख्तियारपुर, सहरसा, सिवान और मधेपुरा में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की राशि की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में गयाजी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ऑल-वेदर एयरपोर्ट बनाने का भी निर्णय लिया गया। कोहरा, धुंध और खराब मौसम के समय भी यहां विमानों की लैंडिंग हो सकेगी। इसके लिए गयाजी एयरपोर्ट का विस्तार होगा, जिसके लिए 18.24 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। बिहार कैबिनेट ने 137.17 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।
You may also like
करिश्मा कपूर की 'ऑनस्क्रीन बेटी' ने फिल्मों के लिए छोड़ी आईआईटी, फ्लॉप हुईं तो गूगल में कमाया नाम
आज जो बताने जा रहे है वो जरूर पढ़ेˈ क्योंकि स्वयं के नाख़ून देखने से आप जान जाओगे की कौन सा रोग है शेयर जरूर करे
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर की इस बात पर Melania Trump को आया गुस्सा, थमा दिया है ये नोटिस
देश में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैंˈ प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने
Free Data: लपक लो मौका! इन 4 प्लान्स के साथ ये कंपनी दे रही फ्री 50GB डेटा