सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब साल 1994 में जीता था और इसी के साथ वो इस ताज को पहनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। सुष्मिता सेन हमेशा अपनी लाइफ को लेकर बेहद ओपन रही हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की, लेकिन उनकी जिंदगी में कई सारे रिश्ते रहे हैं। ये कहानी है उनके पहले बॉयफ्रेंड रजत तारा की। कहते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस को मिस यूनिवर्स बनाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।
अक्सर अपने रिश्तों को छिपाने वाले सिलेब्रिटीज़ से अलग सुष्मिता ने अपने लगभग हर रिश्ते को जितना खुलकर जिया है, उसे लोगों से वैसे ही शेयर भी किया है। सुष्मिता कई बार एक शख्स की चर्चा कर चुकी हैं और वो थे उनके पहले बॉयफ्रेंड रजत, जिन्होंने एक्ट्रेस की शुरुआती सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
सुष्मिता ने पूरी दुनिया के सामने ये खुलकर स्वीकारा था
फारूख शेख के फेमस टॉक शो 'जीना इसी का नाम है' में पहुंचीं सुष्मिता ने पूरी दुनिया के सामने ये खुलकर स्वीकार किया था कि उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड रजत तारा ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए करियर का बलिदान कर दिया।
मुंबई शिफ्ट होने का प्लान कर रही थीं
सुष्मिता ने तब हाल ही में मिस इंडिया का खिताब जीता था और मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग के लिए मुंबई जाने की तैयारी कर रही थीं। दिल्ली में पली-बढ़ी सुष्मिता मुंबई शिफ्ट होने का प्लान कर रही थीं लेकिन ये तब उनके लिए मुश्किल लग रहा था।
उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया
सुष्मिता के मुताबिक, वो रजत ही थे जिन्होंने आगे बढ़कर उनके परिवार को भरोसा दिलाया और उनकी मां से कहा कि वह उनके साथ जाएंगे ताकि उन्हें अकेला महसूस न हो। रजत तब कपड़ों के ब्रांड बेनेटन में काम कर रहे थे। सुष्मिता सेन ने कहा था. 'रजत ने उस वक्त कहा कि ये तो मानेगी नहीं आंटी, मम्मा से बात हुई... और इन्होंने जाके बेनेटन में बोल दिया कि हां तो आप मुझे एक महने की छुट्टी दे दो या फिर जो आपको ठीक लगे और इनको काम से निकाल दिया। रजत बड़े जिम्मेदार हैं जिनके सपोर्ट के बिना मैं एक माहीने भी मुंबई में नहीं गुजार सकती थी।'
सुष्मिता बोलीं- उन्होंने अपने सपनों को त्याग दिया
एक्ट्रेस ने कहा था, 'उन्होंने अपने सपनों की बलि चढ़ा दी ताकि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकूं।' सुष्मिता ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था, 'मुझ पर उनका ऐसा प्यार और भरोसा कभी न भूलने वाला है। मैं आज जो कुछ भी हूं, कुछ हद तक उन्हीं की वजह से हूं।'
'जिंदगी आगे बढ़ती है और कभी-कभी लोग भी'
हालांकि, 'मिस यूनिवर्स' जीतने के बाद दोनों अलग हो गए। मिड-डे को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा था कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए। उन्होंने कहा था- कोई किसी को ऐसे कैसे छोड़ सकता है लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती है, और कभी-कभी लोग भी।'
रजत ने शादी में किया था सुष्मिता को इन्वाइट
बताते चलें कि रजत ने शादी कर ली है और उन्होंने अपनी शादी में सुष्मिता को इन्वाइट भी किया था। रजत की शादी में सुष्मिता ही 'बेस्ट मैन' भी थीं। रजत तारा ने सर्बियाई महिला से शादी की।
अक्सर अपने रिश्तों को छिपाने वाले सिलेब्रिटीज़ से अलग सुष्मिता ने अपने लगभग हर रिश्ते को जितना खुलकर जिया है, उसे लोगों से वैसे ही शेयर भी किया है। सुष्मिता कई बार एक शख्स की चर्चा कर चुकी हैं और वो थे उनके पहले बॉयफ्रेंड रजत, जिन्होंने एक्ट्रेस की शुरुआती सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
सुष्मिता ने पूरी दुनिया के सामने ये खुलकर स्वीकारा था
फारूख शेख के फेमस टॉक शो 'जीना इसी का नाम है' में पहुंचीं सुष्मिता ने पूरी दुनिया के सामने ये खुलकर स्वीकार किया था कि उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड रजत तारा ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए करियर का बलिदान कर दिया।
मुंबई शिफ्ट होने का प्लान कर रही थीं
सुष्मिता ने तब हाल ही में मिस इंडिया का खिताब जीता था और मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग के लिए मुंबई जाने की तैयारी कर रही थीं। दिल्ली में पली-बढ़ी सुष्मिता मुंबई शिफ्ट होने का प्लान कर रही थीं लेकिन ये तब उनके लिए मुश्किल लग रहा था।
उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया
सुष्मिता के मुताबिक, वो रजत ही थे जिन्होंने आगे बढ़कर उनके परिवार को भरोसा दिलाया और उनकी मां से कहा कि वह उनके साथ जाएंगे ताकि उन्हें अकेला महसूस न हो। रजत तब कपड़ों के ब्रांड बेनेटन में काम कर रहे थे। सुष्मिता सेन ने कहा था. 'रजत ने उस वक्त कहा कि ये तो मानेगी नहीं आंटी, मम्मा से बात हुई... और इन्होंने जाके बेनेटन में बोल दिया कि हां तो आप मुझे एक महने की छुट्टी दे दो या फिर जो आपको ठीक लगे और इनको काम से निकाल दिया। रजत बड़े जिम्मेदार हैं जिनके सपोर्ट के बिना मैं एक माहीने भी मुंबई में नहीं गुजार सकती थी।'
सुष्मिता बोलीं- उन्होंने अपने सपनों को त्याग दिया
एक्ट्रेस ने कहा था, 'उन्होंने अपने सपनों की बलि चढ़ा दी ताकि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकूं।' सुष्मिता ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था, 'मुझ पर उनका ऐसा प्यार और भरोसा कभी न भूलने वाला है। मैं आज जो कुछ भी हूं, कुछ हद तक उन्हीं की वजह से हूं।'
'जिंदगी आगे बढ़ती है और कभी-कभी लोग भी'
हालांकि, 'मिस यूनिवर्स' जीतने के बाद दोनों अलग हो गए। मिड-डे को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा था कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए। उन्होंने कहा था- कोई किसी को ऐसे कैसे छोड़ सकता है लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती है, और कभी-कभी लोग भी।'
रजत ने शादी में किया था सुष्मिता को इन्वाइट
बताते चलें कि रजत ने शादी कर ली है और उन्होंने अपनी शादी में सुष्मिता को इन्वाइट भी किया था। रजत की शादी में सुष्मिता ही 'बेस्ट मैन' भी थीं। रजत तारा ने सर्बियाई महिला से शादी की।
You may also like

बाप रे! रोड पर बाथरूम करने पर पिता ने लगाई फटकार तो बेटे ने किया आत्मदाह, डीजल उड़ेलकर लगाई आग

ड्रीम लीग ऑफ इंडिया: दिल्ली ट्रायल्स में 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाई सहभागिता

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 46 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद 27 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Motorola Edge 70 के नए प्रेस रेंडर्स और EU एनर्जी लेबल लीक, लॉन्च से पहले फीचर्स का खुलासा

भूमिका की सफलता नासिक के एथलीटों के लिए प्रेरणा: कोच सिद्धार्थ वाघ




