Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 07 अगस्त: ट्रंप ने फोड़ा एक्स्ट्रा टैरिफ बम, पीएम मोदी जाएंगे चीन; आज इंडिया गठबंधन की बैठक ... पढ़ें अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...

कैसे हैं आप?

सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।

>दिल्ली में आज होगी इंडिया गठबंधन की बैठक, उद्धव ठाकरे भी लेंगे भाग >पीएम मोदी आज एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे >आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह >उत्तरकाशी में आज 9 सैनिकों की तलाशी में फिर जुटेगी रेस्क्यू टीम image

अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1.अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी कियाअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ दिया है, धमकी के 24 घंटे बाद 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है। यह फैसला रूस से कच्चे तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद जारी रखने के जवाब में लिया गया है। खबर विस्तार से


2. ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत ने दिया करारा जवाबरूस से तेल आयात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगने वाला टैरिफ अब कुल 50 प्रतिशत हो गया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ गए हैं। अमेरिका द्वारा उठाए गए इन कदमों पर अब भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।खबर विस्तार से

3.अमेरिका से तनाव के बीच पीएम मोदी जाएंगे चीनअमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन और जापान की यात्रा पर जाएंगे। वह SCO समिट में भाग लेने के लिए 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन में होंगे। इससे पहले, 30 अगस्त को वह जापान जा सकते हैं। वहां भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 2018 के बाद यह उनका पहला चीन दौरा होगा। कुल मिलाकर, यह उनका पांचवां चीन दौरा होगा। खबर विस्तार से

4.उत्तरकाशी में भयंकर तबाही के बीच 9 सैनिक अभी भी लापताउत्तरकाशी के हर्षिल और धराली में खराब मौसम रेस्क्यू मिशन की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बुधवार को सुबह से मौसम खराब रहा, बारिश होती रही जिससे राहत और बचाव काम प्रभावित हुआ।हर्षिल में भारतीय सेना के 9 सैनिक अब तक लापता हैं, जिनमें एक जेसीओ हैं। इनकी सर्च भी जारी है। खबर विस्तार से



image

5. शिबू सोरेन के निधन से झारखंड में बड़ा राजनीतिक बदलाव

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड की राजनीति के प्रमुख स्तंभ शिबू सोरेन के निधनके बाद राज्य में बड़े राजनीतिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उनके असामयिक निधन ने झारखंड की राजनीतिक व्यवस्था में दो महत्वपूर्ण घटनाओं को जन्म दिया है। अब राज्य समन्वय समिति का पुनर्गठन और राज्यसभा की एक सीट के लिए समय-पूर्व उपचुनाव तय हो गया है। खबर विस्तार से

image

अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें1.ट्रंप ने फोड़ दिया भारत पर बम, टैरिफ बढ़ाकर 50% किया2. ये तो ब्लैकमेलिंग है... ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ पर भड़के राहुल गांधी क्या बोले3.राहुल के बाद प्रियंका की भी बढ़ सकती है मुश्किल...सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी पर अवमानना केस की तैयारी4.पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, किसने बनाया है इसे और कितना आया खर्च? जानें सब कुछ5.उत्तरकाशी अभियान के लिए मोदी-धामी की बड़ी तैयारी
image

अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1.बादल फटा या कुछ और... उत्तरकाशी में अचानक आई तबाही की वजह क्या? मौसम वैज्ञानिक भी हैरान 2. RBI MPC Meeting: वे 5 कारण जिनके चलते रिजर्व बैंक ने नहीं घटाई ब्याज दर, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर 3. राहुल गांधी को मिली जमानत, MP-MLA कोर्ट ने कांग्रेस सांसद को पेशी के बाद दी राहत 4. SIR पर संसद में घमासान के बाद खरगे ने उपसभापति को लिखी चिट्ठी 5. मोहम्मद सिराज ने करियर की बेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग हासिल की

गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now