Next Story
Newszop

'सैयारा' में अनीत पड्डा के काट दिए सीन? फैंस ने की डिमांड, OTT पर बिना कट के रिलीज हो अहान पांडे की फिल्म

Send Push
डायरेक्टर मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल मूवी 'सैयारा' रिलीज के महीनों भर बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने ना सिर्फ नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातोंरात स्टार बना दिया, बल्कि साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक भी बन गई। इसने दुनियाभर में 570 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और ये 2025 की टॉप मूवीज में शुमार है।



'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब ये ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पर इसी के साथ एक चर्चा और हो रही है। फैंस डिमांड कर रहे हैं कि ओटीटी पर फिल्म के किसी भी सीन को काटा ना जाए और पूरी तरह से अनकट मूवी को रिलीज किया जाए।



'सैयारा' फिल्म का ट्रेलर





अनीत पड्डा के हटाए गए हैं सीन?

अनीत पड्डा ने फिल्म में वाणी बत्रा का किरदार निभाया था। कहा जा रहा है कि उनके कई सीन्स को थिएटर्स में रिलीज करने से पहले डिलीट कर दिया गया था। जब उन्हें अल्जाइमर का पता चलता है तो वो शहर को छोड़कर मनाली चली जाती हैं। अहान पांडे (कृष कपूर) संग बिताए अपने यादगार पलों को याद करती हैं। एक फ्लैगबैक में वो अलीबाग में सुकून भरे पल बिताती हैं, ये सारे सीन फिल्म में नहीं दिखाए गए हैं। कई लोगों ने दावा किया है कि फाइनल एडिटिंग में अनीत के सिंगल सीन को हटा दिया गया।







फैंस कर रहे हैं नेटफ्लिक्स से डिमांड

एक यूजर ने कहा, 'अनीत के सिंगल परफॉर्मेंस के कई सीन काट दिए गए और ये वाकई निराशाजनक है। उनके जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस और भी ज्यादा स्क्रीनटाइम की हकदार है और उसे छीन लेना उनके और दर्शकों दोनों के साथ अन्याय है।' दूसरे ने कहा, 'नेटफ्लिक्स, आपको बस एक ही काम करना है... प्लीज मुझे ओटीटी पर सभी अनकट सीन दे दीजिए।'

Loving Newspoint? Download the app now