नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत को अमेरिका ने पहले ही फुल सपोर्ट करने की बात कही है। अब भारत ने इस मुद्दे को लेकर रूस के साथ भी बात कर ली है। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।अपने पोस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा कि कल रूस के विदेश मंत्री लावरोव के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इस दौरान इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाने पर बात हुई। इसके साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग और गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की गई।अमेरिका के बाद अब पहलगाम हमले पर भारत की रूस के साथ बातचीत होना एक पॉजिटिव संकेत हैं। क्योंकि किसी भी मुद्दे पर इन दोनों धुर विरोधी देशों के साथ आने का क्रम कभी कभार ही दिखता है। बता दें कि भारत को अमेरिका की तरफ से पहले ही आश्ववासन मिल चुका है कि पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका का पूरा समर्थन भारत के साथ है। अमेरिकी राष्ट्रपति दुनियाके उन पहले नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पहलगाम अटैक के बाद बयान जारी कर भारत के साथ खड़े होने की बात कही थी।हमले के अगले ही दिन यानी 23 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी। हमले की निंदा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया था।बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। अटैक तब हुआ था, जब बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे थे। आतंकियों ने पर्यटकों के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में एक विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।
You may also like
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani की कितनी है नेट वर्थ? जानें कितनी मिलती है सैलरी
RBSE: 10वीं और 12वीें बोर्ड के परीक्षा परिणाम आएंगे जल्द, इस तारीख तक हो सकती हैं घोषणा
Petrol Diesel Today Rate In UP: पेट्रोल 21 पैसे, डीज़ल 25 पैसे महंगा, जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट?
तुर्की का युद्धपोत पाकिस्तान में घुसा, एर्दोगन का रणनीतिक कदम; भारत की योजना क्या होगी?
शादी का झांसा दे किया लड़की के साथ गंदा कांड, मरते हुए उसने पूरी बात बताई और जिंदगी भर के लिए फंसा आरोपी 〥