अगली ख़बर
Newszop

दुलारचंद यादव की हत्या के बीच CEC ज्ञानेश कुमार बोले-बिहार चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं, शांतिपूर्ण होंगे मतदान

Send Push
कानपुर: बिहार के मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्‍या के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच, मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार ने कानपुर में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्‍पक्ष माहौल में होंगे। इस चुनाव में हिंसा का कोई स्‍थान नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग हर हाल में मतदाताओं का विश्‍वास बनाए रखेगा।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त यहां माथुर वैश्‍य समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। ज्ञानेश कुमार से मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के वोटर इस चुनाव को पर्व की तरह सेलिब्रेट करेंगे। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 14 नवंबर को है। 14 नवंबर को मतगणना होगी। मुझे पूरी आशा है कि बिहार के लोग बड़ी संख्‍या में मतदान देने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे।


सात करोड़ से ज्‍यादा वोटरों की सूची अपडेटज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में सात करोड़ से ज्‍यादा वोटरों की सूची अपडेट कर दी गई है ताकि एक भी फर्जी नाम ना रहे और ना कोई पात्र मतदाता छूटे। चुनाव आयोग की कोशिश है कि इस बार बिहार चुनाव देश ही नहीं दुनिया के लिए भी लोकतंत्र की एक मिसाल बने।

अनंत सिंह की हो चुकी है गिरफ्तारीगौरतलब है कि मोकामा हत्‍याकांड में पुलिस बाहुबली जेडीयू नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। पटना पुलिस ने शनिवार रात भर छापेमारी की। इस मामले में 80 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। हिंसा और बवाल के वीडियो फुटेज की छानबीन के आधार पर पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें