झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। घटना के बारे में पुलिस का प्रांरभिक जांच के बाद कहना है कि संभवत सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े युवती पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। ये सब हुआ खुलेआम, बीच सड़क पर -जहां खून से लथपथ लड़की जमीन पर गिरी पड़ी थी और आरोपी युवक भी बेहोश होकर वहीं गिर गया।
मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोनल के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे 24 वर्षीय युवती खेत से घर लौट रही थी। घर से महज 200 मीटर दूर गांव का युवक प्रमोद कुमार पहले से घात लगाए बैठा था। मौका मिलते ही उसने युवती को रोका और जेब से चाकू निकालकर उसकी गर्दन, हाथ और पेट पर चार बार वार किए। लड़की कुछ समझ पाती, उससे पहले ही जमीन पर गिर गई। हमले के बाद प्रमोद ने अपनी जेब से जहर की पुडिया निकाली और निगल गया। कुछ ही पलों में वह भी अचेत होकर वहीं धराशायी हो गया।
फॉरेंसिक टीम पहुंची, खून से सना चाकू जब्त
चीख-पुकार सुनकर खेतों से लौट रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और फौरन दोनों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं युवक को पहले जयपुर रेफर किया गया लेकिन परिजन उसे झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोनल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर खून से सना चाकू, लड़की के कपड़े और मिट्टी के सैंपल जब्त किए। थानाधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि ये एकतरफा मोहब्बत थी या दोनों के बीच कोई रिश्ता रहा है। युवती की हालत गंभीर होने के कारण अब तक पुलिस उसका बयान नहीं ले पाई है।
धारा 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज होगा
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर आरोपी पर हत्या के प्रयास (धारा 307) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जैसे ही युवती होश में आएगी, उसके बयान के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
जान-पहचान वाले थे दोनों, रिश्तेदारी भी थी
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि युवक और युवती एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। दोनों के परिवार खेती करते हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। न कभी कोई सार्वजनिक झगड़ा हुआ, न कोई पुलिस रिकॉर्ड — ऐसे में ये खौफनाक कदम समाज को कई सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है।
सवालों के घेरे में मोहब्बत या जुनून?
क्या यह मोहब्बत थी या एकतरफा पागलपन? क्या युवती ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था या कोई पुराना मतभेद उभर आया? जवाब तो पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएंगे, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब प्यार हद से गुजर जाए, तो वो खून भी कर सकता है! पीडि़ता और आरोपी दोनों का इलाज चल रहा है। जैसे ही युवती के बयान दर्ज होंगे, मामले में और खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल गांव में सनसनी और खौफ का माहौल है। लेकिन ऐसी घटनाएं बता रही हैं — मोहब्बत अब महफूज नहीं, जब दिल टूटते हैं तो खून बहता है...।
मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोनल के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे 24 वर्षीय युवती खेत से घर लौट रही थी। घर से महज 200 मीटर दूर गांव का युवक प्रमोद कुमार पहले से घात लगाए बैठा था। मौका मिलते ही उसने युवती को रोका और जेब से चाकू निकालकर उसकी गर्दन, हाथ और पेट पर चार बार वार किए। लड़की कुछ समझ पाती, उससे पहले ही जमीन पर गिर गई। हमले के बाद प्रमोद ने अपनी जेब से जहर की पुडिया निकाली और निगल गया। कुछ ही पलों में वह भी अचेत होकर वहीं धराशायी हो गया।
फॉरेंसिक टीम पहुंची, खून से सना चाकू जब्त
चीख-पुकार सुनकर खेतों से लौट रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और फौरन दोनों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं युवक को पहले जयपुर रेफर किया गया लेकिन परिजन उसे झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोनल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर खून से सना चाकू, लड़की के कपड़े और मिट्टी के सैंपल जब्त किए। थानाधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि ये एकतरफा मोहब्बत थी या दोनों के बीच कोई रिश्ता रहा है। युवती की हालत गंभीर होने के कारण अब तक पुलिस उसका बयान नहीं ले पाई है।
धारा 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज होगा
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर आरोपी पर हत्या के प्रयास (धारा 307) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जैसे ही युवती होश में आएगी, उसके बयान के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
जान-पहचान वाले थे दोनों, रिश्तेदारी भी थी
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि युवक और युवती एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। दोनों के परिवार खेती करते हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। न कभी कोई सार्वजनिक झगड़ा हुआ, न कोई पुलिस रिकॉर्ड — ऐसे में ये खौफनाक कदम समाज को कई सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है।
सवालों के घेरे में मोहब्बत या जुनून?
क्या यह मोहब्बत थी या एकतरफा पागलपन? क्या युवती ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था या कोई पुराना मतभेद उभर आया? जवाब तो पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएंगे, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब प्यार हद से गुजर जाए, तो वो खून भी कर सकता है! पीडि़ता और आरोपी दोनों का इलाज चल रहा है। जैसे ही युवती के बयान दर्ज होंगे, मामले में और खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल गांव में सनसनी और खौफ का माहौल है। लेकिन ऐसी घटनाएं बता रही हैं — मोहब्बत अब महफूज नहीं, जब दिल टूटते हैं तो खून बहता है...।
You may also like
उत्तर प्रदेश में किसान और नागिन के बीच अद्भुत दुश्मनी
ˈइन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले, आप आज से ही हो जाएं सावधान
ˈआयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
गेहूं की रोटी न खाने के प्रभाव: जानें क्या हो सकता है
ˈमांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है ये फल, 1 महीने में बना देता पहलवान