हेडिंग्ले: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर है। इंग्लैंड के सभी टॉप के खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की कप्तानी कर रहे हैं। ब्रूक की कप्तानी में उनकी टीम बर्मिंघम फोनिक्स को 14 मैच में 36 रन से हराया। टीम की इस जीत में सुपरचार्जर्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।
बल्लेबाजी में सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने भी एक शॉट खेला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल टिम साउदी के खिलाफ ब्रूक ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट तो उनके बैट से कनेक्ट हो गया, लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। ऐसे में गेंद हवा लहराते हुए बाउंड्री पार जाकर गिरी तो दूसरी तरफ ब्रूक खुद गुलाटी मारते हुए खुद को जैसे-तैसे संभाले। हालांकि, अच्छा ये रहा कि वह विकेट से नहीं टकराए। इस तरह ब्रूक ने अजीबोगरीब तरीके से 6 रन हासिल किया।
HARRY BROOK !!!!!!!!!!#TheHundred pic.twitter.com/Zd6vXz9pS0
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
बल्लेबाजी में सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने भी एक शॉट खेला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल टिम साउदी के खिलाफ ब्रूक ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट तो उनके बैट से कनेक्ट हो गया, लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। ऐसे में गेंद हवा लहराते हुए बाउंड्री पार जाकर गिरी तो दूसरी तरफ ब्रूक खुद गुलाटी मारते हुए खुद को जैसे-तैसे संभाले। हालांकि, अच्छा ये रहा कि वह विकेट से नहीं टकराए। इस तरह ब्रूक ने अजीबोगरीब तरीके से 6 रन हासिल किया।
You may also like
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे मेंˈ नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं येˈ चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच विवादित वार्ता
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूदˈ इन चीजों का करें इस्तेमाल