राष्ट्रीय मिति वैशाख 24, शक संवत 1947, ज्येष्ठ, कृष्ण, द्वितीया, बुधवार, विक्रम संवत् 2082। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 01, जिल्काद 15, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 14 मई सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। द्वितीया तिथि अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 30 मिनट तक। उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ। अनुराधा नक्षत्र पूर्वाह्न 11 बजकर 47 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ। परिधि योग प्रातः 06 बजकर 34 मिनट तक उपरांत शिव योग का आरंभ। तैतिल करण अपराह्न 01 बजकर 33 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज के व्रत त्योहार ज्येष्ठ संक्रांति, पुण्यकाल संक्रांति अगले दिन प्रातः 06 बजकर 35 मिनट तक। श्री नारद जयंती, वीणा दान, गण्डमूल 11ः47 से। सूर्योदय का समय 14 मई 2025 : सुबह में 5 बजकर 30 मिनट तक। सूर्यास्त का समय 14 मई 2025 : शाम में 7 बजकर 4 मिनट पर । आज का शुभ मुहूर्त 14 मई 2025 :ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 7 मिनट से 4 बजकर 49 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 33 मिनट से 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्य रात्रि रात में 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 7 बजकर 2 मिनट से 7 बजकर 23 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 14 मई 2025 :दोपहर में 12 बजे 1 बजकर 30 मिनट तक राहुकाल रहेगा। सुबह में 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा। सुबह में 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 7 बजकर 12 मिनट से 8 बजकर 54 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक। आज का उपाय : आज गणेशजी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं। (आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा)
You may also like
पीएम मोदी 30 मई करेंगे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन : सम्राट चौधरी
रिपोर्ट में दावा, टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं हेड कोच गंभीर
थोक महंगाई में भी आई बड़ी राहत, दर 13 महीने के निचले स्तर पर
IPL 2025 फिर से शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने नेट्स में एकबार फिर से धामा बल्ला; देखिए VIDEO
क्या है भार्गवस्त्र ? ड्रोन झुंडों से निपटने के लिए भारत की स्वदेशी प्रणाली...