माइक हसी- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए माइक हसी ने 79 टेस्ट खेले। उन्होंने 51.52 की औसत से 6235 रन बनाए। हसी ने इस दौरान 19 शतक और 29 अर्धशतक लगाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 195 रनों की रही जो एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में बनाया था।
सईद अनवर- पाकिस्तान
सईद अनवर क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनर में गिने जाते हैं। वनडे में एक समय सबसे बड़ी 194 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम ही था। अनवर ने अपने करियर के 55 टेस्ट में करीब 46 की औसत से रन बनाए। उन्होंने 11 शतक ठोके लेकिन सबसे बड़ी पारी 188 रनों की रही।
फाफ डु प्लेसिस- साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस टेस्ट में दोहरा शतक नहीं लगा पाए। 69 टेस्ट में उन्होंने 10 शतक ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 4163 रन निकले। फाफ की सबसे बड़ी पारी 199 रनों की ही रही।
अजिंक्य रहाणे- भारत

अजिंक्य रहाणे कई सालों तक भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम की जान थे। अभी वह टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 85 मुकाबले खेले और 5077 रन बनाए। उनके नाम 12 शतक हैं। हालांकि उनकी सबसे बड़ी पारी 188 रनों की है।
माइक एथरटन- इंग्लैंड
माइक एथरटन इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में रहे हैं। उन्होंने 115 मैचों के टेस्ट करियर में 7728 रन बनाए। उन्होंने 16 शतक और 46 अर्धशतक लगाए लेकिन एक भी दोहरा शतक नहीं ठोक पाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 185 रनों की है।
You may also like
तलाक की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की 'हैवान' की शूटिंग शुरू
ट्रंप के दावे को झुठलाने पर अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी प्रमुख जेफरी क्रूस बर्खास्त
प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग व सेवा क्षेत्र पर विशेष ध्यान जरूरी: सुरेश खन्ना
मीरजापुर नगर पालिका का अभिनव कदम, सोलर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनेगा शहर