Next Story
Newszop

15 मिनट में 267 किमी... दिल्ली में खुला एलन मस्क का शोरूम, जानिए कितनी है कीमत

Send Push
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी दमदार पारी की शुरुआत कर दी है। पिछले महीने मुंबई के BKC में पहला शोरूम खोलने के बाद अब दिल्ली के एरोसिटी में अपना दूसरा शोरूम खोल दिया है। कंपनी ने नॉर्थ इंडिया के कस्टमर्स के लिए दिल्ली के एरोसिटी इलाके में स्थित 'वर्ल्डमार्क 3' में अपना नया शोरूम और एक्सपीरिएंस सेंटर शुरू किया है। दिल्ली के शोरूम में कंपनी अपनी मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार बेचेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इंडिया ने एरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 प्रोजेक्ट में 8,200 वर्ग फुट का एरिया नौ साल के लिए लीज पर लिया है।



दिल्ली के इस शोरूम के साथ कंपनी ने 7 चार्जर भी लगाए हैं। इनमें से 4 सुपरचार्जर हैं और 3 स्लोस्पीड वाले डेस्टिनेशन चार्जर हैं। कंपनी का कहना है कि एरोसिटी जैसी जगहों पर अक्सर लोग मीटिंग वगैरह के लिए आते रहते हैं, ऐसे में वो यहां इन चार्जर से अपनी गाड़ी चार्ज कर सकते हैं। सुपरचार्जर की मदद से सिर्फ 15 मिनट में 267 किमी तक की रेंज पाई जा सकती है जबकि डेस्टिनेशन चार्जर एक घंटे के चार्ज में 70 किमी की रेंज एड करता है। टेस्ला ने दुनिया में 70,000 से ज्यादा सुपरचार्जर्स का नेटवर्क बिछा रखा है। कंपनी का इरादा इंडिया में भी इसी तरह से नेटवर्क देने का है।





कितनी है कीमत

एरोसिटी स्टोर में मॉडल Y को डिस्प्ले किया जाएगा, जो 2 वेरिएंट में है। दोनों ही रियर वील ड्राइव गाड़ियां हैं। 60kWh बैटरी वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख और 75kWh बैटरी पैक वाले की 67.89 लाख रुपये है। पहले वेरिएंट की रेंज 500 और दूसरे की 622 किमी क्लेम की गई है।

Loving Newspoint? Download the app now