अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच फिलहाल 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसका आगाज 29 अक्टूबर से होगा। वहीं आज यानी 20 अक्टूबर को पूरे भारत में जमकर दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस त्यौहार पर हालांकि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऐसे में टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया से ही देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

विराट-शुभमन ने ऐसे दी दिवाली की शुभकामनाएं
शुभमन गिल ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी को लाइट, हंसी और प्रेम से भरी दिवाली की शुभकामनाएं। वहीं विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसपर बड़ा-बड़ा हैप्पी दिवाली लिखा हुआ था। इसके बाद नीचे लिखा था, 'रोशनी के इस त्यौहार पर, आपका घर सुख, प्रेम और अनगिनत आशीषों से भर जाए। आपको और आपके परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'


पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे दिवाली के 1 दिन पहले 19 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित रहे मैच में 26 ओवर में भारतीय टीम 9 विकेट पर 136 रन ही बना पाई। डीएलएस मैथड के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का टारगेट मिला। यह लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।

image
विराट कोहली के लिए यादगार नहीं रही वापसी
मार्च के बाद पहली बार विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे थे। हालांकि, उनके लिए यह मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। विराट कोहली 8 गेंद खेलकर डक पर आउट हो गए। विराट कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डक पर आउट हुए हैं। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें