'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना ने अपने कमबैक टूर का ऐलान किया है। वो लंबे समय बाद पब्लिक प्लेस पर नजर आए। पपाराजी ने उन्हें कैप्चर किया। इस दौरान उनके बीच हंसी-मजाक हुआ। समय काफी रिलैक्स, चिल और फन मूड में नजर आए। फैंस उन्हें इतना खुश देखकर झूम उठे।'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना की जिंदगी पटरी पर लौट रही है। वो मंगलवार को मुंबई में वेब सीरीज 'जुनून' की स्क्रीनिंग पर नजर आए। इस दौरान पपाराजी ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने बड़े ही आराम से उनका जवाब दिया। समय रैना से एक फोटोग्राफर ने पूछा, 'भाई, शो वापस कब आ रहा है?' उन्होंने कहा, 'अरे' और फिर हंस पड़े। समय रैना का वीडियो जब समय से वेब सीरीज के बारे में पूछा गया, जिसकी स्क्रीनिंग पर वो आए थे तो उन्होंने कहा, 'मैंने ये सीरीज नहीं देखी है। मैं जिम में वर्कआउट करने गया था। ये मेरा दोस्त है और मैं अभी इसके साथ आया हूं। मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं।' समय ने किया कमबैक का ऐलानसमय ने मंगलवार को ही इंस्टाग्राम पर अपने कमबैक टूर का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वे यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे। ये टूर 5 जून को कोलन में शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा। वे यूके और यूरोप के दौरे पर जाएंगे। कॉमेडियन ने यह भी बताया कि सेट में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद का रिफरेंस शामिल होगा। उन्होंने लिखा, 'मेरे जीवन का सबसे कठिन समय सबसे अच्छी कॉमेडी बनाता है। टूर पर मिलते हैं।' क्यों हुआ था विवाद?समय रैना यूट्यूब पर अपना शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' चलाते थे। इसमें कई हस्तियां आती थीं। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया गेस्ट बनकर शो में आए। उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक किया, जिस पर पूरे देश में विवाद हुआ था।
You may also like
झारखंड में मई माह में गर्मी और बारिश का रहेगा मिलाजुला प्रभाव
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मां बेटे से लूटपाट कर फरार
रोहित और विराट के संन्यास पर धवन ने कहा, 'दो बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने पर गर्व है'
Jokes: पप्पू अस्पताल की एक नर्स से कहता है- 'आई लव यू…तुमने मेरा दिल चुरा लिया',नर्स शरमा कर बोली- चल झूठे, दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया, पढ़ें आगे..
ई-श्रम पोर्टल पर महिलाओं की धूम, अप्रैल 2025 में पंजीकृत श्रमिकों में 60.60% महिलाएं