अगली ख़बर
Newszop

Box Office: अक्षय कुमारी की 'जॉली एलएलबी 3' के सामने इमरान हाशमी की OG ने लगाई दहाड़, बुधवार को भी कमाई बेमिसाल

Send Push
इस वक्त सिनेमाघरों में एक तरफ जहां पवन कल्याण की हालिया रिलीज फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ 13 दिनों से चल रही फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' भी पूरा जोर लगाती दिख रही। 'दे कॉल हिम ओजी' को रिलीज हुए 7 दिन गुजर चुके हैं और इस फिल्म ने बुधवार को शानदार कमाई की है। वहीं करीब 13 दिनों से चल रही फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने भी बुधवार को ठीक-ठाक परफॉर्म किया है। आइए जानें, दोनों फिल्मों की कमाई का कैसा रहा हाल।



'दे कॉल हिम ओजी' की कहानी साल 1940 के दशक की है। ये जापान और वहां के खतरनाक अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कहानी है। इस फिल्म में पवन कल्याण OG (ओजस गम्भीरा ) के रोल में हैं। गंभीरा एक समुराई गैंगवार के खूंखार खूनी खेल में जिंदा बच निकलता है। इसके बाद वो करीब दस साल के गैप के बाद 1993 में मुंबई लौटता है। अब उसकी भिड़ंत होती है विलन स्वामी ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) से। इस फिल्म में पवन कल्याण को टक्कर दे रहे हैं इमरान हाशमी जो उनकी साउथ डेब्यू फिल्म है।





'जॉली एलएलबी 3' की क्या है कहानी

वहीं सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय और अरशद के अलावा हुमा कुरैशी,अमृता राव,सौरव शुक्ला,सीमा बिस्वास, गजराज राव जैसे सितारे हैं। करीब 120 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब आगे निकल चुकी है। इस फिल्म की कहानी इस बार देश के किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी राजस्थान के एक किसान की है जिसका जमीन हड़प लिया जाता है। आखिरकार परेशान होकर वो किसान अपनी जान दे देता है। इसी केस के लिए जगदीश्वर मिश्रा यानी जॉली (अक्षय कुमार) और जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) के बीच जमकर टक्कर होती है।





'दे कॉल हिम ओजी' की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दे कॉल हिम ओजी' ने बुधवार को 7.00 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने कुल मिलाकर देश भर में अब तक 161.85 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है। पवन कल्‍याण, इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्र‍िया रेड्डी, प्रकाश राज की इस फिल्म की कमाई दुनिया भर में अपने बजट के पास जा चुकी है। इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 6 दिनों में 248.00 करोड़ की कमाई की। वहीं उम्मीद है कि सात दिनों में ये कलेक्शन 258 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी होगी। विदेशों में कमाई की बात करें तो इसने 6 दिनों में 62.65 करोड़ की कमाई की है।





'जॉली एलएलबी 3' ने कितनी की कमाई

वहीं 'जॉली एलएलबी 3' की बात करें तो इसने बुधवार को 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर ये 100.85 करोड़ से आगे जा चुकी है। वहीं 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 12 दिनों में दुनिया भर में 143.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब अनुमान है कि 13 दिनों में ये कलेक्शन करीब 148 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। विदेशों में इस फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 27.65 करोड़ की कमाई की।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें