आलिया भट्ट कान्स में धूम मचाने के बाद स्पेन पहुंच गई हैं। जहां हसीना अपनी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल हुई हैं। लेकिन वेडिंग में एक्ट्रेस का जादू कुछ कमाल करता नहीं दिखा, क्योंकि सारी लाइमलाइट तो दुल्हनिया रानी तान्या साहा गुप्ता ने ही लूट ली। आलिया ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर शादी में अपनी धाक जमाने की कोशिश की। पर, दुल्हन के सामने आलिया की भी चमक फीकी पड़ती नजर आई। सिर्फ ब्राइडल लुक ही नहीं, तान्या ने हल्दी में भी दिखा दिया कि दुल्हन का नूर कैसे जादू चलाता है। जिसके सामने आलिया भट्ट को बोहो लुक फेल हो गया। आप भी देखें आलिया और दुल्हन बनी उनकी दोस्त तान्या साहा गुप्ता के अंदाज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@andnimisha, tanya.sg) आलिया की दोस्त का खूबसूरत ब्राइडल लुकसब्यसाची का डिजाइनर लाल लहंगा पहनकर तान्या दुल्हन बनी हैं। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है, जिसकी स्लीव्स नेट की हैं। स्लीव्स पर रफल डिजाइन से ट्विस्ट ऐड किया है। साथ ही ब्लाउज पर गोल्ड और रेड कलर का बीड्स वर्क दिखा। जबकि हसीना के लहंगे पर पिंक और लाल गुलाब वाले फूलों का बारीक वर्क दिखा। लहंगे पर सिल्वर बॉर्डर भी जोड़ा गया। वहीं, हसीना ने दुपट्टा भी ओढ़ा।
जूलरी देखते रह गए फैंस ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए तान्या ने चोकर हार पहना, जो पोल्की का है। नेकपीस का डिजाइन बहुत सुंदर लग रहा है। साथ में उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी लगाया है। जबकि हाथों में वो सोने के कंगन पहनकर लुक में चार- चांद लगाती नजर आईं। साथ में उनके चेहरे पर नजर आ रही मुस्कान के तो क्या ही कहने।
हल्दी में भी खूबसूरत दिखीं तान्या हल्दी में भी तान्या ने पीले रंग का लहंगा पहना था, जिसपर मेटलिक वर्क हुआ है। लहंगे पर मोर, बेल, जियोमेट्रिक और राउंड पैटर्न से डिटेलिंग ऐड की गई है। साथ ही पतला- सा शाइन वाला बॉडर जोड़ा गया है। साथ में उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना, पर सिल्वर स्टोन वर्क हुआ है। जबकि नेकएरिया पर लेस भी जोड़ी गई है। हसीना ने मैचिंग दुपट्टा भी पहना है।
आलिया ने दिखाया था बोहो लुक आलिया ने हल्दी में बोहो लुक लिया था। हसीना सिल्वर सीक्वेंस वर्क वाला मल्टीकलर लहंगा पहनी दिखी थीं। जिसके साथ उन्होंने मस्टर्ड कलर का एम्बॉयडरी वाला ब्लाउज पहना था। हसीना के ब्लाउज का ब्रालेट स्टाइल एलिगेंट दिखा। लुक को और यूनिक बनाने के लिए आलिया पर्पल कलर का बान्दाना भी लगाई दिखीं। साथ में सनग्लासेस लगाकर एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट बनाया।
आलिया का लुक पड़ गया फिकादोस्त की शादी में आलिया ने एम्बेलिश्ड वी नेकलाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना। इसके ऊपर वो बेलों के डिजाइन वाली जैकेट पहनी दिख रही हैं, जिसकी स्लीव्स फुल लेंथ नजर आईं। साथ में हसीना ने क्रीम कलर की स्कर्ट पहनी है। पर्ल चोकर और डायमंड इयररिंग्स पहनकर उन्होंने लुक एन्हांस किया और आंखों पर गॉगल्स लगाई दिखीं। इतनी मेहनत करने के बाद एक्ट्रेस अपनी दोस्त के आगे हुस्न का जादू नहीं चला पाईं।
आलिया बेशक अपने लुक को खास बनाने के लिए कई एलिमेंट जोड़ती रहीं, लेकिन दुल्हन का स्टाइल और नूर हसीना पर भारी पड़ गया।
You may also like
जेल में मुस्कान इस लिये बनना चाहती है वकील, अब करेगी पढ़ाई
जितेश शर्मा Rocked अज़मतुल्लाह ओमरजाई Shocked, RCB के विकेटकीपर ने एक हाथ से लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
केंद्र ने सीएसएस और सीएस के मूल्यांकन और अनुमोदन की 5 वर्षीय प्रक्रिया शुरू की
भाजपा को बड़ा झटका: नगरोटा के वरिष्ठ नेता कुलदीप राज शर्मा ने थामा नेशनल कांफ्रेंस का दामन
जीसीडब्ल्यू गांधी नगर में सिविल डिफेंस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, 250 छात्राओं ने लिया भाग