लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आप एलोवेरा को रातभर के लिए चेहरे पर लगाकर सो जाएं तो क्या होगा? क्या ये तब भी उतना ही फायदे देगा जिनते की कम समय के लिए लगाने पर देता है? जी हां, एलोवेरा को रात भर चेहरे पर लगाने के 3 फायदे, जिनके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं। साथ ही इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका भी बताएंगे।
एक्ने बढ़ने से रोकता है
फायदेमंद होता है, फिर चाहे आपऑयली स्किन पर आते एक्ने-पिंपल्स से परेशान हो या फिर ड्राई इरिटेडि स्किन से, एलोवेरा की हीलिंग प्रोपर्टी बहुत अच्छी है।
अगर आप इसे रात को चेहरे पर लगाकर सोते हैं तो इसकी एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी एक्ने को बढ़ने से रोकती है और पुराने एक्ने को ठीक करने में मदद करती है।
हर स्किन टाइप के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल
मॉइस्चर को करता है लॉक
एलोवेरा जेल बहुत ही ज्यादा नरिशिंग और हाइड्रेटिंग होता है। ये हमारी स्किन को ड्राई होने से रोकता है, त्वचा की आवश्यक नमी को बरकरार रखता है, और स्किन को फ्रेश रखता है। अगर आपके चेहरे पर रेडनेस, इरिटेशन या फिर खुश्की सी भी जमा होती है तो एलोवेरा का इस्तेमाल इन समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है।
चेहरे की सूजन को कम करता है

एक उम्र के बाद फेस और आंखों के नीचे पफीनेस आने लगती है। इसे कम करने के लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद साबित हो सकता है। ये आपकी त्वचा को स्मूथ और ब्राइट बनाने के साथ डार्क सर्कल्स और आंखों व चेहरे की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। आइए फायदों के बाद हम एलोवेरा इस्तेमाल करने का सही तरीका जानें।
चेहरे पर एलोवेरा लगाने का तरीका
- एलोवेरा लगाने से पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से क्लीन करें और फिर तौलिए से पोंछ कर पानी सुखा लें।
- अपने चेहरे पर किसी भी तरह का सीरम इस्तेमाल न करें, बल्कि पूरे चेहरे पर एलोवेरा जेल की एक लेयर लगा लें।
- एलोवेरा जेल लगाकर चेहरे पर मसाज न करें बल्कि ऑवर नाइट नेचुरली फेस पर अब्सॉर्ब होने दें।
- इसी कूलिंग और हीलिंग प्रॉपर्टी फेशियल डिस्कम्फर्ट को ठीक करेगी।
अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)
You may also like
अजब प्रेम की गजब कहानी, 16 का प्रेमी और 17 की प्रेमिका दोनों ने रचा ली शादी, फिर झटपट खुशखबरी मिलते ही मच गया बवाल ˠ
लव मैरिज के खिलाफ था परिवार, कपल ने आजमाई ये ट्रिक और खुशी खुशी राजी हो गए पेरेंट्स ˠ
टॉयलेट सीट पर बैठा था काला कोबरा, फ्रेश होने बाथरूम गया शख्स, उसके बाद… ˠ
ठंड में अचानक फैलीं ये 3 बीमारियां, तड़पा-तड़पा कर लेती हैं जान, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान “ ˛
सरकारी आदेश के बाद 'एक्स' का फैसला, भारत में आठ हजार से अधिक अकाउंट होंगे ब्लॉक