निवास दायित्व को पूरा नहीं करना
कनाडा में PR गंवाने की सबसे बड़ी वजह यही होती है। PR स्टेटस बरकरार रखने के लिए आपको किसी भी पांच साल के दौरान कनाडा में कम से कम 730 दिन बिताने होंगे। ये एक रोलिंग शर्त है, जिसका मतलब है कि किसी भी दिन आपको ये दिखाना पड़ सकता है कि आपने पिछले पांच साल में इस दायित्व को पूरा किया है। इस नियम से तभी छूट मिलती है, जब आप कनाडा के बाहर किसी कनाडाई कंपनी या सरकार के लिए काम करते हों। (Freepik)
गंभीर अपराध
कनाडा में अगर कोई PR होल्डर गंभीर अपराध कर देता है, तो उसकी परमानेंट रेजिडेंसी छीनी जा सकती है। अगर आपने कनाडा में कोई ऐसा अपराध किया है, जिसमें अधिकतम सजा कम से कम 10 साल है या आपने छह महीने से ज्यादा जेल की सजा काटी है, तो फिर आपका PR छिन सकता है। देश के बाहर कोई अपराध करना, लेकिन उसकी सजा कनाडा में अगर कम से कम 10 साल है तो फिर आपको PR गंवाना पड़ सकता है। (Freepik)
गलत जानकारी देना

कनाडा गलत जानकारी देने को बहुत गंभीरता से लेता है और इसके गंभीर अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस वजह से आपका PR स्टेटस भी छिन सकता है। गलत जानकारी में झूठी या भ्रामक जानकारी देना या इमिग्रेशन एप्लिकेशन में महत्वपूर्ण डिटेल्स नहीं बताना शामिल है। आवेदन के समय फर्जी डॉक्यूमेंट्स देना, अपने स्वास्थ्य/रोजगार/एजुकेशन डिटेल्स के बारे में झूठ बोलना और जानबूझकर जरूरी जानकारी नहीं देने पर PR स्टेटस छीना जा सकता है। (Freepik)
खुद से PR स्टेटस छोड़ना
कुछ मामलों में परमानेंट रेजिडेंट स्वेच्छा से अपना PR स्टेटस त्याग सकता है। हालांकि, इस तरह से PR स्टेटस त्यागने को पॉजिटिव तरीके से देखा जाता है। कोई शख्स तभी PR स्टेटस छोड़ता है, जब वह कनाडा में स्थायी रूप से नहीं रहना चाहता है या फिर उसे किसी अन्य देश में नागरिकता या PR मिल गया है। (Freepik)
कनाडाई नागरिक बनना
कनाडा में PR स्टेटस त्याग करने का ये सबसे पॉजिटिव रूप है। जब कोई शख्स कनाडा का नागरिक बन जाता है, तो उसका परमानेंट रेजिडेंट स्टेटस अपने आप ही खत्म हो जाता है। ये नुकसान नहीं है, बल्कि एक बड़ी उपलब्धि है। नागरिक बनने के बाद कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। अब ना सिर्फ वोट दिया जा सकता है, बल्कि चुनाव भी लड़ा जा सकता है। डिपोर्ट होने का खतरा भी खत्म हो जाता है। (Freepik)
You may also like
जम्मू-कश्मीर में अब हड़ताल के नहीं,खेलों इंडिया के निकलते हैं कैलेंडर : मनोज सिन्हा
अरविंद अकेला 'कल्लू' का नया गाना जल्द होगा रिलीज, टीजर हुआ जारी
कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से पूरे शहर को होगा लाभ: दिलीप कुमार
आरबीआई ने महंगाई का लक्ष्य चार फीसदी रखे जाने पर सार्वजनिक राय मांगी
बिहार में अवैध मतदाताओं को मताधिकार से किया जाएगा वंचित: नितिन नवीन